Monalisha in Pushkar Mela 2025: पुष्कर मेले में माला बेचने वाली सुमन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. उसकी आंखें नागिन की तरह खूबसूरत दिख रही हैं. इसकी तुलना लोग प्रयागराज कुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा से कर रहे हैं. सुमन और मोनालिसा की आंखें एक जैसी दिख रही हैं. मोनालिसा भी कुंभ में माला बेचने गई थी और सुमन भी पुष्कर में माला बेच रही है. सुमन को लोग मोनालिसा कहकर बुला रहे हैं.
सुमन की आंखों के लोग दिवाने
सुमन कालबेलिया पुष्कर मेले में माला बेचने आई है. उसकी आंखों के लोग दिवाने हो गए. सुमन का वीडियो लोगों ने अपने मोबइल कैमरे में कैद किया. सुमन अपने पारंपरिक कपड़ों में नजर आ रही हैं. घूम-घूमकर माला बेच रही हैं. लोगों के साथ हंसकर बात रही हैं, जिसे लोग खूब पंसद कर रहे हैं.
𝐏𝐮𝐬𝐡𝐤𝐚𝐫 𝐌𝐞𝐥𝐚 𝟐𝟎𝟐𝟓
— Vinod Bhojak (@VinoBhojak) October 29, 2025
पुष्कर मेले की वायरल मोनालिसा...!!
कुम्भ मेले के बाद अब #पुष्कर मेले में #कालबेलिया समाज की सुमन की फोटो और वीडियो बनाने को लोग लालायित।।#Pushkar #Ajmer #Tourism #Rajasthan pic.twitter.com/55Df3b1Dsr
सोशल मीडिया पर यूजर ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर यूजर @Parihar_India ने लिखा, "ये मोनालिसाएं मेलों में ही क्यों मिलती हैं...? एक वो मिली कुंभ मेले में, तो ये मिली पुष्कर मेले में". दूसरे यूजर @SurajVyas23 ने लिखा, "पुष्कर की वाइरल गर्ल सुमन मोनालिसा." @samikshaSh23474 ने लिखा, "राजस्थान के हर गांव में एक ऐसी लड़की मिल जाएगी, मुझे तो कुंभ वाली मोनालिसा कुछ खास नहीं लगी. राजस्थान में उस से ज्यादा खूबसूरत है."

कुंभ में माला बेचने आई थी मोनालिसा.
सुमन लोक नृय कलाकार हैं
सुमन कालबेलिया राजस्थान की पारंपरिक लोक नृय कलाकार हैं. ये कालबेलिया समाज की हैं. उन्होंने मीडिया से बताया कि उनके लिए गर्व की बात है कि लोग उनकी कला को पंसद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "अगर मेरी आंखों और नृत्य से राजस्थान की लोक संस्कृति को नई पहचान मिलती है, तो यह मेरी सबसे बड़ी सफलता होगी."
सुमन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे जैसलमेर में नृत्य करती हैं. लेकिन उन्हें अभी तक बड़ा मंच नहीं मिला. अगर उन्हें बड़ मंच मिलता है या किसी फिल्म में काम करने का मौका मिलता है तो जरूर ट्राई करेंगी.
यह भी पढ़ें: गोपाष्टमी पर सीएम ने पत्नी के साथ गायों की पूजा की, आरती उतारी और चना खिलाया