जयपुर एयरपोर्ट ने रचा इतिहास, यात्रियों के मामले में बना डाला रिकॉर्ड

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12 नवंबर को एयरपोर्ट पर  19717 यात्रियों ने यात्रा की जो जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के बाद से अब तक का सबसे अधिक यात्रीभार है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur Airport: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने इतिहास रच दिया है. इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12 नवंबर, 2024 को सबसे अधिक यात्रियों का प्रबंधन करके एक नया मानक स्थापित किया. जो इस एयरपोर्ट का नया रिकॉर्ड है. 12 नवंबर को एयरपोर्ट पर  19717 यात्रियों ने यात्रा की जो जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के बाद से अब तक का सबसे अधिक यात्रीभार है. 

जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्री यातायात भी सबसे अधिक रहा, जिसमें 17768 घरेलू यात्री और 1947 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों ने  जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा की.

Advertisement

दूसरे हफ्ते में ही बढ़ा यात्रियों का भार 

इस महीने में यह दूसरी बार है जब जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक दिन में सबसे ज़्यादा यात्रियों को हैंडल करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 5 नवंबर 2024 को जयपुर एयरपोर्ट ने 19411 यात्रियों को हैंडल किया, जिसमें 17534 घरेलू यात्री और 1877 अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल थे. पिछले दो हफ़्तों से पर्यटन सीजन की शुरुआत और विंटर शेड्यूल में नई उड़ानों के जुड़ने की वजह से यात्रियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है.

Advertisement

15 नवंबर से बढ़ने वाली और ज्यादा कनेक्टिविटी

जयपुर एयरपोर्ट पर अब आने वाले समय में और ज्यादा कनेक्टिविटी होने वाली है. यानी यात्री भार और ज्यादा हो सकता है. बताया जाता है कि आने वाले दिनों में नई उड़ानें और गंतव्य जुड़ने से जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री यातायात और हवाई यातायात में वृद्धि होगी. 15 नवंबर 2024 से जयपुर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी और भी बढ़ जाएगी जब  स्पाइस जेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइंस कंपनियां वाराणसी, अमृतसर, अहमदाबाद, मुंबई, गुवाहाटी और पुणे जैसे गंतव्यों के लिए रोजाना उड़ानें शुरू करेंगी. यानी अब यात्रियों को इन स्थानों के लिए भी और अधिक सीधी फ्लाइट मिलनी शुरू हो जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में लाखों का फर्जीवाड़ा आया सामने, एक महीने से बाहर से खरीदी जा रही है ऑक्सीजन