विज्ञापन

Rajasthan: बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में लाखों का फर्जीवाड़ा आया सामने, एक महीने से बाहर से खरीदी जा रही है ऑक्सीजन

Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले के एमजी अस्पताल में लाखों रुपए की ऑक्सीजन खरीद का फर्जीवाड़ा सामने आया है. जबकि कोरोना काल में अस्पताल में चार ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे. जो अभी भी चालू हैं.

Rajasthan: बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में लाखों का फर्जीवाड़ा आया सामने, एक महीने से बाहर से खरीदी जा रही है ऑक्सीजन
महात्मा गांधी अस्पताल , बांसवाड़ा

Banswara News: राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना काल में चार ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के बावजूद निजी फर्म से ऑक्सीजन खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है.

एक महीने से बाहर से खरीदी जा रही है ऑक्सीजन

एमजी अस्पताल में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता हर मिनट 1100 लीटर ऑक्सीजन बनाने की है. इस ऑक्सीजन को 200 बेड पर 24 घंटे सप्लाई किया जा सकता है.  इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन अलवर जिले के भिवाड़ी की एक निजी कंपनी से हर महीने 1 लाख रुपए की ऑक्सीजन मंगवाकर यहां लिक्विड प्लांट में भरकर अस्पताल में सप्लाई कर रहा है.

खरीदारी की रसीद

खरीदारी की रसीद
Photo Credit: NDTV

अस्पताल में पहले ही लगे हुए है ऑक्सीजन के चार प्लांट

350 बेड वाले इस अस्पताल में 200 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड हैं.  4 प्लांट से उत्पादन किया जाए तो सभी 200 बेड पर खपत के हिसाब से ऑक्सीजन की मात्रा दोगुनी हो सकती है, लेकिन इन प्लांट को पूरी तरह चलाने की बजाय भिवाड़ी से लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन खरीदकर सप्लाई की जा रही है. बाहर से ऑक्सीजन खरीदने पर हर महीने औसतन एक लाख रुपए तक खर्च हो रहे हैं.

जयपुर से हुआ है लिक्विड ऑक्सीजन का टेंडर

एमजी अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि कोरोना काल में एमजी अस्पताल में चार ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे. सभी चालू हालत में हैं. लिक्विड ऑक्सीजन का टेंडर जयपुर से हो चुका है. सप्लाई भी वहीं से आती है. चारों प्लांट बारी-बारी से 7-7 दिन चलते हैं। खपत के हिसाब से इसका बिल भी जयपुर से बनता है.

कब कितनी की गई ऑक्सीजन की खरीद

खरीद की तारीख कितनी मात्रा में हुई खरीद
निजी फर्म से 11.12.2023 8910 किलो
17.06.202410790 किलो
 21.01.20249820 किलो
01.08.20248160 किलो
23.03.2024 6760 किलो
27.08.2028930 किलो
10.04.20248980 किलो
18.10.20249980 किलो
 09.05.2024  9030 किलो

कुल मिलाकर नौ माहीने में कुल ऑक्सीजन 10.900  किलो लीटर ऑक्सीजन खरीदी गई जिसकी प्रति किलो लीटर रेट 10.09 रुपए है जिसमें हिसाब से 10 लाख 900 रुपए का भुगतान किया गया. 

यह भी पढ़े: Rajasthan By Election Voting: कांग्रेस से बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़, देवली-उनियारा में गरमाया माहौल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close