Jaipur Online Betting Gang: आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले एक गिरोह का पुलिस थाना करणी विहार, जयपुर पश्चिम ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लैपटॉप, मोबाइल फोन, एलईडी टीवी और इंटरनेट डिवाइस समेत कई उपकरण जब्त किए हैं. ये आरोपी Zoom ऐप के जरिए ग्राहकों को जोड़कर ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे थे.
राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स पर लगा सट्टा
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल के निर्देशन में और सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर आलोक कुमार गौतम की सुपरविजन में पुलिस थाना करणी विहार के थानाधिकारी महावीर सिंह यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
टीम को सूचना मिली कि जगदंबा नगर श्री गणेशम हाइट्स बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 406 में आईपीएल राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने फ्लैट पर दबिश दी और चार सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
सट्टेबाजी में प्रयोग होने वाले गैजेट जब्त
गिरफ्तार किए गए आरोपी Zoom ऐप के जरिए ग्राहकों को ऑनलाइन जोड़ते थे और मैच के दौरान लाइव भाव के आधार पर अंकों से रुपये की बाजी लगवाते थे. सट्टेबाजी के लिए वे लैपटॉप, मोबाइल फोन, नोटबुक, इंटरनेट डिवाइस और एलईडी टीवी का इस्तेमाल कर रहे थे.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 8 एंड्रॉयड मोबाइल, 1 वाई-फाई डोंगल, फाइबर नेट उपकरण, 1 एलईडी टीवी और सट्टे से जुड़े अन्य उपकरण जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पूरन, मार्श और शार्दुल का दिखा जलवा, LSG ने SRH को 5 विकेट से हराया