विज्ञापन

IPL-2025: राजस्‍थान रॉयल्‍स जीती, लेक‍िन कप्‍तान पर लग गया जुर्माना, र‍ियान पराग को देने होंगे 12 लाख रुपए 

IPL-2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले, बीसीसीआई ने फैसला किया है कि कप्तानों को अब टीम के धीमे ओवर-रेट के लिए मैच प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा.  

IPL-2025: राजस्‍थान रॉयल्‍स जीती, लेक‍िन कप्‍तान पर लग गया जुर्माना, र‍ियान पराग को देने होंगे 12 लाख रुपए 
राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान र‍ियान पराग पर जुर्माना लगा.

IPL-2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.  राजस्थान ने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 182 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया, और 5 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स पर 6 रन से जीत दर्ज की, लेकिन टीम निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर सकी, जिसके कारण कप्तान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

12 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा   

आधिकारिक बयान में कहा गया है, "राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर 30 मार्च, 2025 को एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 11वें मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है." इसमें कहा गया है, "चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया."

कप्तानों के लिए एक डिमेरिट अंक होगा

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले, बीसीसीआई ने फैसला किया है कि कप्तानों को अब टीम के धीमे ओवर-रेट के लिए मैच प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके बजाय, कप्तानों के लिए एक डिमेरिट अंक होगा.  20 मार्च को बीसीसीआई मुख्यालय में कप्तानों की बैठक के दौरान सभी टीमों को इसकी जानकारी दी गई. 

मुंबई इंड‍ियंस के कप्तान पर भी लगा था जुर्माना 

इससे पहले, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी इसी वजह से जुर्माना लगाया गया था.  इतना ही नहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच में धीमी ओवर गति के कारण लगे प्रतिबंध की वजह से हार्दिक चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. 

रविवार को, आरआर ने गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में सीएसके को छह रनों से हराकर आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच जीता.  नितीश राणा ने 36 गेंदों पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि वानिंदु हसरंगा ने 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने आखिरी ओवर में चौंकाया! धोनी के सामने संदीप ने गेंदबाजी कर पलट दिया मैच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close