विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2025

RR vs CSK: रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने आखिरी ओवर में चौंकाया! धोनी के सामने संदीप ने गेंदबाजी कर पलट दिया मैच

IPL-2025: राजस्थान की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 182 रनों का लक्ष्य दिया था.

RR vs CSK: रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने आखिरी ओवर में चौंकाया! धोनी के सामने संदीप ने गेंदबाजी कर पलट दिया मैच
IPL के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक जीत दर्ज की.
सोशल मीडिया 'X'

Rajasthan Royals won match Chennai Super Kings: लगातार 2 हार झेलने के बाद कल (30 मार्च) राजस्थान रॉयल्स का खाता खुल गया. आईपीएल-2025 के 11वें मुकाबले में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक जीत दर्ज की. रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह रनों से हराया. इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई को आरसीबी और अब राजस्थान के खिलाफ मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. 

आखिरी ओवर तक बरकरार रहा मैच का रोमांच

आखिर ओवर तक मैच का रोमांच बरकरार रहा. मैच तब दिलचस्प मोड़ पर आ गया था जब चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी और धोनी स्ट्राइक पर थे. उम्मीद जताई जा रही थी कि 3 ओवर में किफायती गेंदबाजी कर चुके जोफ्रा आर्चर ही 20वां ओवर करेंगे. लेकिन इस दौरान कप्तान रियान पराग ने चौंकाते हुए संदीप शर्मा के हाथों में गेंद थमा दी. संदीप ने पहली ही गेंद पर ही धोनी का महत्वपूर्ण विकेट लिया. इसी दौरान जेमी ओवरटन ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा. अब चेन्नई को आखिरी 2 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे, लेकिन अगली गेंद पर दो और उसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन ही आए.   

रॉयल्स की गेंदबाजी में दिखा अनुशासन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में अनुशासन देखने को मिला. टीम के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए और सुपरकिंग्स को 6 रन से हराया. 

हसरंगा ने चटकाए 4 विकेट

इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. जोफ्रा आर्चर ने 3 ओवर में महज 13 रन देते हुए एक विकेट लिया. वानिंदु हसरंगा ने ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे समेत 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान दिवस पर गुजरात के सूरत में 11 हजार से अधिक महिलाओं ने किया घूमर नृत्य, पहनी राजस्थानी पोशाक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close