Rajasthan: जमवारामगढ़ में सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, ग्रामीणों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

Rajasthan News: जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ में जर्जर स्कूल भवन हादसों को न्योता दे रहा है. मंगलवार को स्कूल खुलते ही यह भवन भरभरा कर गिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्कूल की छत से गिरा प्लास्टर

Jaipur News: राजस्थान के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गई हैं. जिसके बाद 45 दिन बाद आज यानी मंगलवार 1 जुलाई से विद्यार्थी स्कूल जाने की तैयारी में हैं. स्कूलों ने भी अपने विद्यार्थियों के स्वागत के लिए नए कदम उठाए हैं. किसी ने स्कूल की मरम्मत करवाई है तो किसी ने दीवारों पर नए सिरे से पेंटिंग करवाई है. जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ में स्कूल की जर्जर बिल्डिंग हादसों को न्योता दे रही है.

सरकारी स्कूल की छत से गिरा प्लास्टर

हालात यह है कि क्षेत्र के बिरासना गांव के मालियों की ढाणी स्थित सरकारी स्कूल की छत से अचानक प्लास्टर गिर गया.  गनीमत रही कि घटना के समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. उस समय स्कूल बंद था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

Advertisement

स्कूल भवन की खस्ता हालत पर ग्रामीणों ने चिंता जताई

आज जब शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ तो स्कूल स्टाफ ने स्कूल खोला तो छत के प्लास्टर का मलबा जमीन पर पड़ा मिला. प्रिंसिपल ने तुरंत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. उन्होंने भवन की स्थिति का निरीक्षण किया और आवश्यक मरम्मत कार्य कराने की मांग की.  ग्रामीणों ने भी स्कूल भवन की खस्ता हालत पर चिंता जताई है और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

कई सालों से जर्जर हालत में है स्कूल की इमारत 

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल की इमारत कई सालों से जर्जर हालत में है, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत के लिए किसी भी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. अब सवाल यह उठता है कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़े ऐसे मुद्दों पर विभाग कब तक आंखें मूंदे रहेगा?

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sriganganagar: NH 911 पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 200 भेड़ों को कुचला, 150 की तड़प-तड़प कर मौत

Topics mentioned in this article