Rajasthan: पत्नी के बचाव के लिए पहुंचा था विक्रम, वनकर्मियों ने अर्धनग्न कर पीटा, आरोप- पुलिस ने भी दर्ज नहीं की रिपोर्ट

Jaipur News: वनकर्मियों ने विक्रम की पत्नी के सामने उसे अर्धनग्न कर मारपीट की थी. इसके बाद विक्रम शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने में पहुंचा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मामले में कार्रवाई की मांग के लिए ग्रामीणों ने धरना दिया.

Jaipur Vikram Meena: जयपुर के जमवारामगढ़ में रायसर थाना इलाके में विक्रम मीणा केस में वनकर्मी और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार (2 अक्टूबर) दोपहर में विक्रम की पत्नी बकरियां चरा रही थी. बकरियां चरते हुए वन भूमि क्षेत्र में पहुंच गई. इस पर वनकर्मियों ने बकरियों को पकड़ लिया. महिला ने वन कार्मिकों से निवेदन किया कि गलती हो गई है, बकरी छोड़ दो. इसके वनकर्मियों ने उससे फोन छीना और बदतमीजी की. मदद के लिए महिला ने पति विक्रम को बुलाया. विक्रम वहां पहुंचा और उसने वन विभाग कार्मिकों से बात की. इसके बाद कर्मचारियों ने उसके साथ पत्नी के सामने ही मारपीट की. वन चौकी ले जाकर 2200 रुपए का चालान काटा. इसके बाद वहां अर्धनग्न करके उसे मारा. 

थाने में भी नहीं मिली मदद

आरोप है कि विक्रम शिकायत कराने थाने पहुंचा. लेकिन, वहां भी शिकायत दर्ज नहीं हुई. इसके बाद विक्रम गाड़ी लेकर गांव से थोड़ा दूर गया. वहां उसमें 100 नंबर और 181 हेल्पलाइन पर अपनी आपबीती बताई और फांसी लगा ली.

विक्रम के घर पर उसकी दादी, उसकी बहनों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. जब बच्चे मां को रोता हुआ देखते हैं तो खुद रोने लगते हैं. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रायसर थाने के सामने प्रदर्शन किया. भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज किया. मृतक विक्रम की बड़ी बहन भी गर्भवती है, उसे लाठीचार्ज के दौरान चोटें भी आई, फिलहाल वह कुछ बोल नहीं पा रही है.  

मामला शांत करने में लगे थे प्रशासन-जनप्रतिनिधि

इधर, मामले को शांत करने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि पूरी कोशिश करते रहे. लेकिन इसके बावजूद देर शाम तक लोगों की भीड़ थाने पर मौजूद रही. उसके साथ ही नरेश मीणा वहां पर पहुंच गए. लोग उन्हें मृतक के घर ले गए, जहां पहले से पुलिस मौजूद थी और शव को सुपुर्द करने आई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः विक्रम मीणा का शव लेकर विधानसभा कूच करेंगे नरेश मीणा? बोले- '3 बजे तक मांगे नहीं मानी तो...'