Rajasthan News: जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, जोन-12 में निजी खातेदारी करीब 13 बीघा कृषि भूमि पर 02 नए अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है. साथ ही ग्राम जयसिंहपुरा काकडोदा में सरकारी आम रास्तें को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त और ग्राम बिन्दायिका में रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. इस दौरान जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन में करीब 08 बीघा कृषि भूमि पर 02 नए अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त किया गया. वहीं जोन-09 में सुओमोटो के तहत जगतपुरा, विघाणी चौराहा महल रोड़ से 7 नं. बस स्टैण्ड तक करीब 10 कि.मी. तक दोनों तरफ रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.
रोड को करवाया गया अतिक्रमण मुक्त
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने कहा कि राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इवेन्टमेन्ट समिट को ध्यान में रखते हुए कब्जा-अतिक्रमण करने वाले करीब 100 जगहों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान अवैध रूप से बांस, छप्पर, त्रिपाल की झुग्गी झोपडियां लोहे के एंगल, टीनशेड़, टेबिल, कुर्सियां, ठेलें, होडिंग साइन बोर्ड लगाने वालों को पहले ही नोटिस जारी किया गया था, लेकिन फिरभी अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान कर रोड़ अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.
जोन-12 में भी हुई कार्रवाई
जेडीए द्वारा जोन-12 के क्षेत्राधिकार में प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से नए अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया. जयपुर में ही करीब 04 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर 'कृष्णा विहार' के नाम से पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल, सीमेन्ट के ब्लॉक की सडकें और अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया.
जोन-10 में भी बड़ी कार्रवाई
इसी प्रकार जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में करीब 02 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर 'कैलाश हेरिटेज' के नाम से रातों-रात बनाई गई, मिट्टी सडकें, बाउण्ड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माण कर नई कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन उसे ध्वस्त किया गया.
ये भी पढ़ें- 80 साल पुराने जैन उपाश्रय महावीर भवन को तोड़ने की धमकी, सड़क पर उतरें आक्रोशित लोग