Jain Society Protest: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले की आसींद विधानसभा क्षेत्र के कालियास गांव के जैन उपस्थित स्थल का विवाद अब गरमाने लगा है. 80 साल पुराने जैन उपाश्रय महावीर भवन को तोड़ने की धमकी मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. सकल जैन समाज (Jain Temple) के लोगों ने भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर पूरे मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल इस मामले में कालियास गांव के सरपंच ने शक्ति सिंह कालियास ने इस धार्मिक स्थल को तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध करना शुरू कर दिया.
कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे लोग
कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधियों ने कलक्टर नमित मेहता को ज्ञापन देकर कालियास जैन उपाश्रय को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाने के लिए सरपंच को निर्देशित करने की मांग की. इस मामले को बढ़ता देख कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन को धार्मिक स्थल को तोड़ने से संबंधित कोई कार्रवाई न करने के निर्देश दिए है.
रास्ते से गुजरने वाले सभी धर्म के लोगों का विश्रामस्थल
श्री जैन श्वेताम्बर संघ कालियास के अध्यक्ष नौरतमल डूंगरवाल के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया गया कि कालियास का महावीर भवन उपाश्रय का कुछ समय पहले ही जीर्णाद्धार किया गया था. ये उपाश्रय किसी पंथ या सम्प्रदाय के संतों तक सीमित नहीं होकर उस रास्ते से गुजरने वाले सभी पंथ, पम्पराओं और सम्प्रदायों के साधु-साध्वियों के विश्राम के लिए महत्वपूर्ण स्थान है. आसपास के गांवों में संतो के निवास विहार आदि की उचित व्यवस्था नहीं होने से भी कालियास के इस स्थानक का महत्व अधिक बढ़ जाता है.