Rajasthan News: जयपुर ज्वैलरी शो इस साल वर्ल्ड मैप पर अपनी अलग पहचान बनाए हुए है. इस बार शो में एंटीक और रग्ड ज्वेलरी का खास जलवा देखने को मिल रहा है. गोल्ड और सिल्वर की बढ़ती कीमतों के बीच अब ज्वेलरी शौकीन जेमस्टोन ज्वेलरी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एग्जीबिटर्स का कहना है कि आज जेमस्टोन ज्वेलरी ज्वेलरी लवर्स के लिए न्यू नॉर्मल बन चुकी है. इसके साथ ही हीरे के प्रोडक्ट भी हर तबके के लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं.
रियल एमराल्ड डायमंड सेट का खास आकर्षण
शो में एक खास आकर्षण है, 250 कैरेट के रियल एमराल्ड डायमंड का सेट. इसे बनाने में 35 से 40 दिन का समय लगा और इसमें अलग-अलग शेप के डायमंड लगाए गए हैं. इस सेट को हाल ही में ‘बेस्ट ज्वेलरी डिजाइनर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
इस साल के शो में 250 कैरेट के एमरल्ड डायमंड सेट, विष्णु के दशावतारों वाली ज्वेलरी के साथ-साथ 35 किलो सिल्वर से बना ताजमहल भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में शुक्रवार को इस शो की शुरुआत हुई.
5000 मीटर चांदी के तार से बना ताजमहल
हैदराबाद के करणी ज्वेलर्स के मालिक कुंदन लाल वर्मा ने बताया कि इस चांदी के ताजमहल को बनाने में 4 साल लगे और 5000 मीटर सिल्वर वायर का इस्तेमाल किया गया है. उनकी टीम ने लंबे समय तक बारीकी से काम कर इस अद्भुत कला को तैयार किया है.
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर लटकन
Photo Credit: NDTV
JJS में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की थीम एक पर एक लटकन बनाया गया है. डिजाइनर देवेश शर्मा ने बताया कि लटकन में प्रधानमंत्री मोदी और पहलगाम (Pahalgam Terrorist Attack) में अपने पति को खोने वाली नव विवाहित युवती का चेहरा बनाया गया है. इसे बनाने मे 571 पीस हीरे और 20 पीस रंगीन रत्नों का उपयोग हुआ है.
यह भी पढे़ं-
Jaipur News: ब्रांड के नाम पर नकली घी का कारखाना, जयपुर में अमूल-सरस का 7500 KG नकली घी पकड़ा गया
एक ही महिला से 2 लोगों को एकतरफा प्यार, गला रेतकर युवक को मार डाला; ब्लाइंड मर्डर पर बड़ा खुलासा