क्रेडिट कार्ड के बिल ने बना दिया चोर, ज्वेलरी शोरूम से 4 किलो चांदी उड़ाई; क्राइम शो से सीखा चोरी का तरीका

आरोपी का घर घटनास्थल से पांच किलोमीटर से अधिक दूरी पर है, इसलिए आरोपी ने इस जगह को चिन्हित किया. रात में वह शौचालय की छत पर रुका और जब सब चले गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ज्वेलरी शोरूम में चोरी करने वाला आरोपी

Rajasthan News: जयपुर में एक ऐसा चोर पकड़ में आया है, जिसने वेब सीरीज़ और क्राइम सीरियल देख कर चोरी करने का तरीका सीखा. उसने बी फॉर्मा कर रखा है और चाइल्ड लाइन एनजीओ में काम भी किया. जब उस पर क्रेडिट कार्ड का एक लाख रुपये का बिल बकाया हो गया तो उसने ज्वैलरी शोरूम में चोरी करने की प्लानिंग की. इसके लिए 1 रात पहले उसने रेकी भी की थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

02 जनवरी को हुई थी घटना

पुलिस के अनुसार, नारायण विहार इलाके में ज्वेलरी शोरूम में चोरी की घटना 01 जनवरी की रात करीब ढाई बजे को हुई थी. जिसमें चोर ने 04 किलो की चांदी चोरी की थी. पुलिस ने अब उस शातिर चोर विकास को गिरफ़्तार कर लिया है. आरोपी विकास कोटपूतली बहरोड़ का रहने वाला है और जयपुर में भाकरोटा इलाक़े में रहता है.

उसने बी फ़ार्मा किया है और चाइल्ड लाइन एनजीओ में भी काम किया है. आरोपी विकास पर क्रेडिट कार्ड के ज़रिए भी 1 लाख रुपये का कर्जा  हो गया, जिसके बाद उसने ज्वेलरी के शो रूम में चोरी करने का प्लान बनाया. उसने 1 रात पहले शोरूम और उस इलाक़े की रेकी की, फिर उसके बाद वारदात को अंजाम दिया. ज्वैलरी शोरूम में चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आरोपी ने शोरूम में सुरंग खोदकर वारदात को अंजाम दिया.

CCTV फुटेज में दिख रहा आरोपी चोर

3 किमी दूर खड़ी की थी बाइक

आरोपी का घर घटनास्थल से पांच किलोमीटर से अधिक दूरी पर है, इसलिए आरोपी ने इस जगह को चिन्हित किया. रात में वह शौचालय की छत पर रुका और जब सब चले गए. उसके बाद दीवार में सेंध मारकर शो रूम के अंदर दाख़िल हुआ. पकड़ा नहीं जाए, इसके लिए मुंह पर मास्क लगा लिया.

Advertisement

वहीं अपनी बाइक को 3 किलोमीटर दूर खड़ी कर पैदल निकला है. ताकि किसी को इस पर शक न हो और पुलिस भी गुमराह हो जाए. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह वेब सीरीज़ और क्राइम शो देखता है और वहीं से उसने चोरी करना सीखा. पुलिस टीम से राजेश राजवीर चेनाराम और साइबर टीम से लोकेश की सूझ-बूझ से आरोपी पकड़ में आया. 

यह भी पढे़ं-

गर्लफ्रेंड के लिए चुराए 52 लाख रुपये, चोरी के पैसों से गांव में बनवाया मंदिर; हैरान कर देगी ये कहानी

Advertisement

अभिमन्यु पूनिया की शर्मनाक हरकत, ज्ञापन फाड़कर SDM के मुंह पर फेंका... कहा- सड़क पर उतरेंगे