Rajasthan News: जयपुर के मंटू चोर की कहानी इस समय काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. भरोसे की आड़ में चोरी करने की कहानी पूरी तरह फ़िल्मी लगती है, इसमें प्यार है, ईमानदारी है और आस्था भी. 12 जनवरी को व्यापारी ने घर से 22 लाख की चोरी की रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस पूछताछ में मंटू चोर ने जो बताया कि उससे पुलिस भी चौंक गई. गर्लफ़्रेंड से शादी करने के लिए उसने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं चोरी के पैसों से गांवों में 7 लाख रुपये मंदिर भी बनाया है.
1500 किमी पीछा कर चोर को पकड़ा
दरअसल, 12 जनवरी को बजाज नगर इलाक़े सी एक्सपोर्ट व्यापारी के घर से चोरी हो गई थी. चोरी का आरोप 27 साल पुराने नौकर पर आरोप लगा. नौकर बिहार का रहने वाला था. चोरी की रिपोर्ट पर स्पेशल टीम गठित की गई, जिसने करीब 1500 किलोमीटर तक पीछा कर चोर मंटू ठाकुर को दबोच लिया.
चोर मंटू ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसकी एक गर्लफ्रेंड बनी गई, जिसने शर्त रखी कि वह केवल पैसे वाले लड़के से शादी करेगी. जिसके बाद मंटू ने 27 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया और अपने ही मालिक के घर के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उसने पूछताछ में बताया कि उसने चोरी के रुपये से गांव में 07 लाख रुपये में मंदिर भी बनवा दिया. बड़ी बात है कि व्यापारी ने घर से 22 लाख रुपये चोरी होना बताया था, लेकिन चोर ने पूछताछ में बताया कि उसने 52 लाख रुपये चोरी किए.
27 साल से व्यापारी के यहां था नौकर
मंटू 27 साल से व्यापारी के यहां नौकर था. उसे व्यापारी परिवार का सदस्य मानता था. पुलिस जांच में सामने आया कि मंटू काम के दौरान मकान मालिक के कमरे में अलमारी में रखे लाखों रुपये देख चुका था. जब मकान मालिक परिवार सहित विदेश यात्रा पर गया, तब मंटू ने पीछे से दीवार कूदकर घर में एंट्री की. खुफिया चाबी की मदद से अलमारी के ताले तोड़े और नकदी लेकर बिहार फरार हो गया.
बजाज नगर थाने की स्पेशल टीम के राम अवतार ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई. पुलिस ने करीब 1500 किलोमीटर तक पीछा कर मंटू ठाकुर को दबोच लिया. जांच में खुलासा हुआ कि मंटू लंबे समय से चोरी कर थोड़ी-थोड़ी रकम गांव भेजता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इससे पहले भी ऐसी चोरियां की गई थीं.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान में राजीविका के नाम पर बड़ा फ्रॉड, 29 महिलाओं से 96 लाख रुपये की ठगी
मजदूर के फिंगर स्कैन के बहाने ले ली दूसरी सिम, फिर उसी नंबर से हुई लाखों की साइबर ठगी