Rajasthan: ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर 3 बीएलओ निलंबित, निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

ईआरओ डॉ. बुनकर ने कहा कि चुनाव कार्य एक संवैधानिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी है, जिसमें अनुशासन और तत्परता अनिवार्य है. ऐसे में इसको न मानने वालों पर कड़ी कार्र्वाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: जयपुर जिले में निर्वाचन कार्य को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले तीन बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. झोटवाड़ा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ERO) डॉ. एलएन. बुनकर ने बताया कि अध्यापक अभिलेश योगी, शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र चौधरी और शिक्षिका संतोष बुढ़ानिया को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के रूप में नियुक्त कर कार्यग्रहण के आदेश जारी किए गए थे. लेकिन इन तीनों कार्मिकों ने समय पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं की. इसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर फिरसे कार्यग्रहण के निर्देश दिए गए थे, लेकिन वे फिर भी अनुपस्थित रहे.

ईआरओ ने यह कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 32 एवं 13(सी)(ii) और राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम 13 के तहत की है.

Advertisement

"ऐसी लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त"

निर्वाचन लिपिक, सुपरवाइजर और संबंधित ईआरओ द्वारा बार-बार दूरभाष पर निर्देश देने के बावजूद तीनों कार्मिकों ने निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता दिखाई. इस कारण निर्वाचन संबंधी कार्य प्रभावित हुआ.

Advertisement

ईआरओ डॉ. बुनकर ने कहा कि चुनाव कार्य एक संवैधानिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी है, जिसमें अनुशासन और तत्परता अनिवार्य है. निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देशों की अनदेखी करते हुए ड्यूटी से नदारद रहना न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि सार्वजनिक विश्वास के साथ खिलवाड़ भी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी यदि कोई कार्मिक निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- परेशान कर देगी राजस्थान के पीयूष की मो. अली बनने की कहानी, कंप्यूटर साइंस का छात्र... फंसने के बाद अब पछतावा

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बवाल, यूनिवर्सिटी में ताला तोड़ छात्र नेताओं का प्रदर्शन