जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज गांधी, सावरकर और जिन्ना पर भी होगी चर्चा, देश के नामी लेखक रहेंगे मौजूद

इस बार लिटरेचर फेस्टिवल 2026 के 19वें संस्करण में करीब 500 वक्ता हिस्सा ले रहे हैं. फेस्टिवल में कुल 266 सत्रों के दौरान साहित्य, राजनीति और इतिहास समेत कई विषयों पर चर्चा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur Literature Festival-2026: साहित्य के महाकुंभ 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल-2026' में आज (17 जनवरी) का दिन बेहद खास रहने वाला है. दिनभर कई बड़े सत्र का आयोजन किया जाएगा. इन सेशंस में राजनीतिक, सामाजिक, तकनीक और विज्ञान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. लेखिका और इन्फोसिस की को फाउंडर सुधा मूर्ति अपनी नई किताब 'द मैजिक ऑफ द लॉस्ट ईयररिंग' पर चर्चा करेंगी. इस बार लिटरेचर फेस्टिवल 2026 के 19वें संस्करण में करीब 500 वक्ता हिस्सा ले रहे हैं. फेस्टिवल में कुल 266 सत्र प्रस्तावित हैं, जिनमें 43 देशों की भाषाओं, संस्कृतियों और विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व देखने को मिल रहा है.  यहां बुक स्टॉल्स पर देश-विदेश के लेखकों की कई किताबें पाठकों के लिए उपलब्ध हैं. 

उपन्यासकार मकरंद आर. परांजपे भी रहेंगे मौजूद

शनिवार को हो रहे सेशंस में गाजा नरसंहार से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सावरकर और जिन्ना पर चर्चा होगी. उपन्यासकार मकरंद आर. परांजपे, एलेक्स वॉन टुनजेलमैन और किश्वर देसाई गांधी, सावरकर और जिन्ना पर चर्चा करेंगे. प्रसिद्ध कॉमेडियन वीर दास अपनी किताब 'द आउटसाइडर ए मेमोइर ऑफ मिसफीट्स' पर चर्चा करेंगे.

मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास भी करेंगे चर्चा

इसके अलावा मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास जीवन में सफलता और उसे बेहतर बनाने के विषय पर चर्चा करेंगे. शनिवार को अनुपमा चोपड़ा, नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और कॉमेडियन वीर दास भी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ेंः "ऐसा पहली बार, जब सरकार अपनी ही जांच एजेंसी के खिलाफ बहस कर रही", पेपर लीक मामले में याचिकाकर्ताओं की दलील

Advertisement