Jaipur Literature Festival: आज से शुरू रहे फेस्टिवल में जुटेंगे 24 भाषाओं के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार

Jaipur Literature Festival 2024: इस बार का जयपुर म्यूजिक स्टेज कुमार गंधर्व को समर्पित होगा. उनके सौ साल पूरे होने पर ऐसा किया गया है. आमेर में होने वाले इस कार्यक्रम में कलापिनी कोमकली प्रस्तुति देंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Jaipur Literature Festival 2024: प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 17 वां संस्करण आज से शुरू हो रहा है. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी इसका उद्घाटन करेंगी.1 फरवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले फेस्टिवल में 16 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के वक्ता 5 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. 

आज पहले ही दिन कवि और गीतकार गुलजार, पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रघुराम राजन, अरुंधती सुब्रमण्यम, शिवशंकर मेनन समेत कई बुद्धिजीवी अलग - अलग सत्रों में अपनी बात रखेंगे.  फेस्टिवल में असमी, अवधी, बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और लमानी जैसी भारतीय भाषाओं के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में भी सत्र आयोजित किए जाएंगे. 

AI, पर्यावरण, मेंटल हेल्थ पर विशेष सत्र आयोजित होंगे 

कार्यक्रम में इस बार जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे. मौजूदा समय की इन चुनौतियों पर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में विशेष रूप से बातचीत होगी. इसके साथ ‘ राइट टू प्राइवेसी पर बहस होगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त बेन मकिंत्रे, बोनी गार्मूस, गोर्गी गोस्पोदिनोव समेत कई लेखक शामिल होंगे. 

कुमार गंधर्व को समर्पित होगा जयपुर म्यूजिक स्टेज 

इस बार का जयपुर म्यूजिक स्टेज कुमार गंधर्व को समर्पित होगा. उनके सौ साल पूरे होने पर ऐसा किया गया है. आमेर में होने वाले इस कार्यक्रम में कलापिनी कोमकली प्रस्तुति देंगी.  संयुक्त राष्ट्र के साथ जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल ने एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत कार्यक्रम को कार्बन न्यूट्रल और वेस्ट न्यूट्रल बनाने पर काम किया जाएगा. 

Advertisement

गोपाल कृष्ण गांधी, गुलजार, शशि थरूर समेत कई वक्ता विभिन्न विषयों पर करेंगे संवाद.
कार्यक्रम में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रघुराम राजन, अमिताभ कांत, पूर्व राजनयिक पवन वर्मा, राजीव भार्गव, विशाल भारद्वाज, यतींद्र मिश्रा, अमीश वक्ता के रूप में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- ठंड से राहत, लेकिन बारिश ने बढ़ाई परेशानी, जयपुर, भरतपुर संभाग में आज बारिश की संभावना