Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान बीती रात हुई बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन रूक-रूक हो रही बारिश से लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. बुधवार रात को राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हुआ. बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, सीकर और झुंझुनूं के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आज जयपुर, भरतपुर.संभागों मे भी हल्की बारिश की संभावना है.
गौरतलब है बुधवार को राजधानी जयपुर में दोपहर बाद कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि अलवर में तेज बारिश दर्ज की गई. वहीं सीकर में बारिश के चलते न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली एनसीआर मेंभी देखा गया, जहां बुधवार रात को रूक-रुक कर बारिश होती रही और कुछ जगहों पर ओले भी गिरे.
ये भी पढ़ें-जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में बारिश, ओले भी गिरे; IMD ने बताया- आगे कैसा रहेगा मौसम