महाराजा महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी के दौरान चले लाठी-डंडे और सरिए, कई छात्रों को आई गंभीर चोटें

तीन दिन बाद भी कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने बाहरी छात्रों और कुछ अन्य छात्रों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की है. छात्रों ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करता तो आंदोलन किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराजा महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी के दौरान चले लाठी-डंडे और सरिए

Rajasthan News: राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध महाराजा महाविद्यालय के गोखले छात्रावास में 6 दिसंबर को फ्रेशर पार्टी के दौरान छात्रों के बीच भीषण मारपीट की घटना हुई. इस मारपीट में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें छात्र लाठी, डंडे और सरिये से एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं. 

मारपीट में घायल हुए 6 छात्र 

वायरल हुए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ बाहरी छात्र फ्रेशर पार्टी में शामिल हुए, जिसके बाद माहौल गर्मा गया और छात्रों के बीच तनाव बढ़ा. फिर मारपीट में बदल गया. घटना के बाद कम से कम छह छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

तीन दिन बाद भी कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने बाहरी छात्रों और कुछ अन्य छात्रों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की है. इस पर पीड़ित छात्रों ने हॉस्टल वार्डन, वॉइस प्रिंसिपल और कॉलेज प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्रों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने में प्रशासन विफल रहा है.

छात्रों ने आंदोलन और प्रदर्शन की दी चेतावनी

अब तक पुलिस ने कुछ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. छात्रों का आरोप है कि ऐसी घटनाओं के बार-बार होने से कैंपस की सुरक्षा गंभीर रूप से प्रभावित हुई है. इस घटना के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन मामले में जल्द कार्रवाई नहीं करता है तो आंदोलन किया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, दो शवों की अदला-बदली... परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार

क्या बाड़मेर कलेक्ट्रेट में सब कुछ ठीक नहीं? 6 बजते ही ऑफिस से भागे अधिकारी-कर्मचारी; कुछ बंद ताले के बीच करते काम