Rajasthan News: जयपुर के सदर थाना पुलिस ने एक चोरी के मामले में एक्टिव मोड में कार्रवाई करते हुए घरेलू नौकरानी को गिरफ्तार किया है. यह घटना 29 जून 2025 को सामने आई, जब परिवादी ने अपनी कीमती ज्वैलरी गायब होने की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तकनीकी व वैज्ञानिक तरीकों से मामले को अनोखे तरीके से सुलझाया.
क्या थी शिकायत?
परिवादी ने बताया कि उनके चचेरे भाई मोहित कुमार, जो अजमेर के रहने वाले हैं, की शादी 22 जून 2025 को थी. शादी के लिए उन्होंने अपने लॉकर से पुश्तैनी सोने का डायमंड सेट, सोने के टॉप्स और एक चांदी की घड़ी घर लाए थे. शादी के बाद ये सामान घर की आलमारी में रख दिया गया. लेकिन 29 जून को उनकी बहन टीया भोजवानी ने देखा कि आलमारी से सारा कीमती सामान गायब है. काफी तलाश के बाद भी गहने नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. प्रकरण संख्या 238/2025 धारा 303(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज हुआ.
पुलिस ने कैसे सुलझाया मामला?
सदर थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. घर में काम करने वालों पर शक होने पर पुलिस ने घरेलू नौकरानी रजनी कौर से पूछताछ की. रजनी कौर मंडी के पास डी हॉटल, बडौदिया बस्ती, जयपुर पश्चिम की रहने वाली है. शुरू में उसने चोरी से इनकार किया, लेकिन पुलिस की तकनीकी मदद और वैज्ञानिक पूछताछ के आगे वह टिक नहीं पाई. आखिरकार, रजनी ने चोरी की बात कबूल कर ली. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए सोने का डायमंड सेट, सोने के टॉप्स, चांदी की घड़ी और एक पुराना मोबाइल फोन बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के 5000 गांव होंगे 'गरीब मुक्त', 300 करोड़ का प्रावधान... BPL परिवार को मिलेंगे 1 लाख रुपये