जयपुर में मकर संक्रांति पर 'कातिल' मांझे ने ली 10 साल के मासूम की जान, SMS अस्पताल में लगी घायलों की कतार

Rajasthan News: जयपुर में पतंगबाजी के जानलेवा मांझे ने एक हंसते-खेलते परिवार का चिराग बुझा दिया. एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत की खबर ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मकर संक्रांति पतंगबाजी सेलिब्रेशन में 10 साल के लड़के की चली गई जान
Meta (AI)

 Jaipur News: गुलाबी नगरी में मकर संक्रांति का उत्साह उस समय गम में बदल गया, जब पतंगबाजी के जानलेवा मांझे ने एक हंसते-खेलते परिवार का चिराग बुझा दिया. जयपुर के एसएमएस (SMS) ट्रॉमा सेंटर में बुधवार देर शाम तक घायलों की चीख-पुकार मची रही. पतंगबाजी के चलते हुए हादसों में अब तक 42 लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं, जिनमें से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत की खबर ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है.

गला कटने से मासूम की मौत

ट्रॉमा सेंटर के डॉ. दिनेश गोरा ने बताया कि एक 10 साल के बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. पतंग के मांझे से बच्चे का गला इतनी बुरी तरह कट चुका था कि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया.

ट्रॉमा सेंटर में 18 की हालत गंभीर

नोडल अधिकारी डॉ. बीएल यादव के अनुसार, त्योहार को देखते हुए पहले से ही विशेषज्ञों की टीमें तैनात थीं. बुधवार शाम 7 बजे तक कुल 42 घायल ट्रॉमा सेंटर पहुंचे.जिसमें 18 लोगों की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें भर्ती किया गया है. 24 लोगों को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भर्ती मरीजों की जान बचाने में जुटी है.

जग महल के किनारे आयोजित किया गया पतंग महोत्सव 

आपको बता दें कि हर साल जयपुर में मकर संक्रांति पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस साल भी इसे जग महल के किनारे मनाया गया. जिसमें देसी-विदेशी टूरिस्ट ने पतंग उड़ाई.इसके अलावा इस दिन सुबह से ही पिंक सिटी में पतंग उड़ाने का क्रेज देखा जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Army Day Parade 2026 LIVE: बस कुछ ही पलों का इंतजार! जयपुर में शुरू होने जा रही है सेना की परेड; देखें शौर्य की पहली झलक

यह भी पढ़ें: बीजेपी छोड़ते ही महेंद्रजीत मालवीया के ठिकानों पर ACB रेड, कहा- सरकार को बताना चाहिए छापेमारी में क्या मिला

Advertisement