Jaipur: बिना पेमेंट किए डीजल भरवाकर भाग गए कार सवार, पुलिस तलाश में जुटी

Rajasthan News: इलाके में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जयपुर जिले के मनोहरपुर में कार सवार ने डीजल भरवाया और बिना पेमेंट किए ही भाग गया. पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई. आरोपी तेज रफ्तार में भाग निकलते और पंप के कर्मचारियों ने शोर मचाया. घटना बिशनगढ़ क्षेत्र स्थित श्रीराम पेट्रोल पंप पर जानकारी के मुताबिक, कार सवार ने 1570 रुपए का डीजल भरवाया. कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस तलाश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में तेज गति से जाती हुई कार नजर आ रही है. सूचना पर मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंप मालिक एडवोकेट हजारीलाल मीना से घटना की जानकारी ली. 

पंप के कर्मचारी मचाने लगे शोर

घटना के बाद पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कर्मचारियों ने शोर मचाकर वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी तेज रफ्तार से फरार हो गए. कर्मचारियों ने कार का नंबर नोट करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी की रफ्तार तेज होने के चलते नंबर नहीं दिखा.

आरोपियों की तलाश शुरू

पुलिस ने आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं. थाना पुलिस का कहना है कि फुटेज की मदद से गाड़ी की लोकेशन और नंबर ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि ऐसी घटनाएं इलाके में पहले भी सामने आ चुकी हैं. 

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

इससे पहले ऐसा ही मामला चंदवाजी के पास भी ऐसा मामला देखने को मिला था. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार और उसके मालिक की पहचान कर ली जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में बारिश से हाहाकार, 7 घंटे तक आयड़ नदी में फंसा रहा युवक, सेना ने ड्रोन की मदद से किया रेस्क्यू