Jaipur Marathon 2024: जयपुर में रविवार को सुबह जयपुर मैराथन की शुरुआत हुई. जयपुर में मैराथन के लिए पिछले तीन महीने से कई इवेंट्स चल रहे थे. आज सुबह 3 बजे मैराथन की शुरुआत हुई. सबसे पहले सुबह 42 किलोमीटर की दौड़ हुई, जिसमें न सिर्फ प्रदेश के धावकों ने हिस्सा लिया, बल्कि देश-विदेश से आये मेहमान भी मैराथन का हिस्सा बने. 42 किलोमीटर की फुल मैराथन की पुरुष कैटेगरी में श्रवण सिंह बेनीवाल और महिला कैटेगरी में चातरु ने जीत हासिल की.
मैराथन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए. उन्होंने 5 किलोमीटर और 6 किलोमीटर की ड्रीम रन को झंडा दिखा कर रवाना किया. जवाहर लाल नेहरु मार्ग पर मैराथन का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और हवामहल के विधायक बालमुकुंदाचार्य भी मैराथन में शामिल हुए.
जयपुर मैराथन की शुरुआत आज से 14 साल पहले 2010 में हुई थी. उसके बाद से 'जयपुर मैराथन ने देश-विदेश में खूब नाम कमाया. आज इसमें शामिल होने देश विदेश से लोग आते हैं.
यह भी पढ़ें- Jaipur Literature Festival: 'सुप्रीम कोर्ट पहुंचना आसान हुआ है, लेकिन न्याय मिलना आसान नहीं ': पूर्व जज