
Jaipur Marathon 2024: जयपुर में रविवार को सुबह जयपुर मैराथन की शुरुआत हुई. जयपुर में मैराथन के लिए पिछले तीन महीने से कई इवेंट्स चल रहे थे. आज सुबह 3 बजे मैराथन की शुरुआत हुई. सबसे पहले सुबह 42 किलोमीटर की दौड़ हुई, जिसमें न सिर्फ प्रदेश के धावकों ने हिस्सा लिया, बल्कि देश-विदेश से आये मेहमान भी मैराथन का हिस्सा बने. 42 किलोमीटर की फुल मैराथन की पुरुष कैटेगरी में श्रवण सिंह बेनीवाल और महिला कैटेगरी में चातरु ने जीत हासिल की.
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर मैराथन को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/QEBvGNebw6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
मैराथन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए. उन्होंने 5 किलोमीटर और 6 किलोमीटर की ड्रीम रन को झंडा दिखा कर रवाना किया. जवाहर लाल नेहरु मार्ग पर मैराथन का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और हवामहल के विधायक बालमुकुंदाचार्य भी मैराथन में शामिल हुए.
#WATCH | Delhi: Jaquar Group IPA Neerathon, a run advocating the cause of water conservation, organised at Major Dhyan Chand National Stadium. pic.twitter.com/CuGhR9BHAg
— ANI (@ANI) February 4, 2024
जयपुर मैराथन की शुरुआत आज से 14 साल पहले 2010 में हुई थी. उसके बाद से 'जयपुर मैराथन ने देश-विदेश में खूब नाम कमाया. आज इसमें शामिल होने देश विदेश से लोग आते हैं.
यह भी पढ़ें- Jaipur Literature Festival: 'सुप्रीम कोर्ट पहुंचना आसान हुआ है, लेकिन न्याय मिलना आसान नहीं ': पूर्व जज