Engineer Jumped in front of Metro: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक इंजीनियर ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अचानक दौड़ते हुए आता है और मेट्रो के सामने छलांग लगा देता है. हालांकि युवक की छलांग ट्रैक की चौड़ाई से लंबी है. वो मेट्रो से नहीं टकराकर सीधे पटरी के उस पार गिरता है. हालांकि युवक को छलांगा लगाते देख मेट्रो के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. जिससे गाड़ी रूक गई. फिर छलांग लगाने वाले युवक को मेट्रो के गार्ड ने अपने कब्जे में लिया. बाद में पुलिस ने उस लड़के से पूछताछ की तो उसने अजीब कहानी बताई.
प्रयागराज जाने की बात बोल आ गया था जयपुर
पुलिस की पूछताछ में इंजीनियर ने बताया कि 11 फरवरी की सुबह घरवालों को प्रयागराज जाने का बोलकर वो घर से निकला था. लेकिन फिर बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़ कर जयपुर आ गया. जयपुर में उसने मेट्रो के सामने छलांग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की. सुसाइड की वजह पूछे जाने पर उसने अजीब कारण बताया.
11 फरवरी की घटना, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकी मेट्रो
मामले की जांच में जुटे जयपुर पुलिस के एसआई मुंशीलाल शर्मा ने बताया- 11 फरवरी को दोपहर करीब 2 बजे जयपुर रेलवे मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर सिंधीकैंप की तरफ से आ रही मेट्रो को देखकर इंजीनियर ने ट्रैक पर छलांग लगा दी. मेट्रो ऑपरेटर मुकेश यादव ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. बाद में सहयोगी स्टाफ की मदद से युवक को मेट्रो रेल पुलिस के हवाले किया.
जयपुर मेट्रो के सामने छलांग लगाने वाला इंजीनियर.
गांजे के नशे में था इंजीनियर, सुसाइड का कारण अजीब
पुलिस की छानबीन में यह सामने आया कि घटना वाले दिन इंजीनियर गांजे के नशे में था. पूछताछ में उसने बताया कि वह गांजे का नशा करता है. नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है. सुसाइड करने का कारण पूछने पर उसने कहा कि उसे घरवाले पसंद नहीं है. इसलिए वो सुसाइड करने जा रहा था.
पुलिस ने इंजीनियर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. उसके परिवार को भी मामले की सूचना दे दी गई है. अब मेट्रो के सामने इंजीनियर के छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें - JMRC: जयपुर मेट्रो का सफर हुआ महंगा, 2 स्टेशन तक जाने के लिए अब इतने की लेनी होगी टिकट