Jaipur Missing Children Update: जयपुर में रहस्यमी तरीके से लापता हुए 6 बच्चे, तीन 200 KM दूर मिले, बाकी की तलाश अब भी जारी

यह मामला तब सामने आया जब जयपुर के अलग-अलग इलाकों से 6 नाबालिग बच्चे एक के बाद एक रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. इन बच्चों में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि ये सभी आपस में भाई या चचेरे भाई हैं. इस घटना ने न सिर्फ परिवारों, बल्कि पुलिस और पूरे शहर को सकते में डाल दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जयपुर से लापता हुए 6 भाईयों में से 3 को पुलिस ने ढूंढ निकाला है.

Rajasthan News: राजस्थान की 'पिंक सिटी' जयपुर (Jaipur) से कुछ दिन पहले लापता हुए बच्चों की सनसनीखेज कहानी में एक नया और राहत भरा मोड़ आया है. पूरे राजस्थान को हिला देने वाले इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सांगनेर सदर और अशोक नगर इलाके से गायब हुए तीन बच्चों को गुरुवार रात डीग बस स्टैंड (Deeg Bus Stand) पर ढूंढ लिया गया है. पुलिस फिलहाल इन बच्चों को वापस जयपुर ला रही है. इस खबर के बाद से इन बच्चों के परिवारों में खुशी का माहौल है. हालांकि, अभी तक लापता हुए बाकी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

CCTV फुटेज ने सुलझाई गुत्थी

पुलिस ने इन बच्चों को ढूंढने के लिए जी जान लगा दी थी. सीसीटीवी फुटेज, लोगों से पूछताछ और साइबर टीम की मदद से पुलिस लगातार जांच कर रही थी. सांगनेर सदर के सीआई अनिल जैमन ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे, जिसमें बच्चे गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास दिखे थे. सबसे अजीब बात यह थी कि उन्होंने अपने स्कूल यूनिफॉर्म की जगह दूसरे कपड़े पहने हुए थे. इससे यह साफ हो गया था कि यह कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं था, बल्कि सोची-समझी प्लानिंग थी.

---------------------------------------------------

मामले से जुड़े कुछ बड़े सवाल:- 

Q1: जयपुर से कितने बच्चे गायब हुए थे?
A: जयपुर से अलग-अलग समय पर कुल 6 बच्चे गायब हुए थे.

Q2: लापता हुए बच्चे आपस में क्या लगते हैं?
A: ये सभी बच्चे आपस में भाई या चचेरे भाई हैं.

Q3: तीन बच्चों को कहां ढूंढा गया है?
A: तीन बच्चों को डीग बस स्टैंड पर ढूंढा गया है.

Q4: क्या बाकी बच्चों का भी पता चला है?
A: फिलहाल, बाकी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Q5: इस मामले में क्या कोई और व्यक्ति शामिल है?
A: पुलिस 'कुलदीप गुर्जर' नाम के एक शख्स की तलाश कर रही है, जिसका जिक्र लापता बच्चों ने किया था.

Advertisement

---------------------------------------------------

दीवार फांदकर घर में घुसे, सामान लेकर फिर फरार

वहीं, करनी विहार इलाके से लापता हुए दो बच्चे चुपके से अपने घर वापस आए थे. लेकिन उनका मकसद घर लौटना नहीं, बल्कि कुछ और ही था. दोनों भाई घर के मुख्य दरवाजे से नहीं, बल्कि दीवार फांदकर अंदर घुसे. जब वे घर में घुसे, उस समय परिवार के लोग बाहर उन्हें ढूंढने में लगे हुए थे. घर खाली देखकर बच्चों ने मौके का फायदा उठाया. वे सीधे घर के अंदर गए, अपने कपड़े और बाकी सामान लिया और फिर से फरार हो गए. घर में लगे CCTV फुटेज में यह पूरी घटना कैद हो गई थी. इनकी तलाश अभी भी जारी है.

लापता बच्चों के पीछे ‘कुलदीप' का हाथ?

इस मामले में एक और नया किरदार सामने आया था, जिसका नाम 'कुलदीप गुर्जर' है. बच्चों के एक दोस्त ने पुलिस को बताया था कि वे दोनों एक बेकरी पर गए थे, जहां उन्होंने कोल्ड्रिंक और कुरकुरे खरीदे थे. उन्होंने पैसे नहीं दिए और कहा कि कुलदीप गुर्जर नाम का कोई शख्स बाद में पेमेंट कर देगा. पुलिस को पता चला है कि कुलदीप नाम का यह व्यक्ति करीब 4 साल पहले उनके घर के पीछे किराये पर रहता था. पुलिस इस कुलदीप की तलाश कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस पूरे घटना के पीछे उसी का हाथ है.

Advertisement

जयपुर के रामगंज इलाके से भी अबू नाम का एक और बच्चा लापता है, जिसकी उम्र भी करीब 15 साल है. उसकी तलाश भी की जा रही है.

पुलिस के लिए चुनौती और अनसुलझे सवाल

जयपुर में इतने बच्चों का एक साथ और एक ही तरीके से गायब होना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था. पुलिस का मानना है कि यह कोई साधारण भागने का मामला नहीं है. जिस तरह बच्चों ने एक खास नोट लिखा, कपड़े बदले और उनके पीछे किसी कुलदीप गुर्जर जैसे शख्स का हाथ होने की बात सामने आई है, उससे साफ है कि यह मामला कहीं ज्यादा गहरा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर पुलिस और परिजन ढूंढते रहे, बच्चे घर आए और चुपके से कपड़े लेकर फिर भाग गए

यह VIDEO भी देखें