Rajasthan News: राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक बेटे ने अपनी 65 वर्षीय मां की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फिर खुद रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक तौर पर घरेलू कलह को इस त्रासदी का कारण माना जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार मृतक अभिजीत अपनी मां पुष्पांजलि के साथ मुहाना इलाके की पार्श्वनाथ कॉलोनी में मायरस एम्पल सोसाइटी के एक किराए के फ्लैट में रहता था. अभिजीत पहले जेनपैक्ट कंपनी में कॉल सेंटर में नौकरी करता था, लेकिन हाल ही में उसने नौकरी छोड़ दी थी. सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे जवाहर सर्किल के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का कटा हुआ शव मिला. शव के पास मिले दस्तावेजों और चाबियों से पुलिस ने उसकी पहचान अभिजीत के रूप में की.
मां की लाश ने उड़ाए होश
जब पुलिस अभिजीत के फ्लैट पर पहुंची तो वहां पुष्पांजलि का लहूलुहान शव मिला. फ्लैट से एक धारदार चाकू भी बरामद हुआ. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस का मानना है कि अभिजीत ने पहले अपनी मां की हत्या की और फिर जवाहर सर्किल के रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि जांच के बाद इस मामले का खुलासा हो पाएगा.
क्यों हुई यह त्रासदी?
डीसीपी साउथ के एएसपी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह इस घटना का मुख्य कारण नजर आ रहा है. अभिजीत की शादी नहीं हुई थी, जिसके चलते वह तनाव में था. हालांकि हत्या और आत्महत्या के सटीक वजहों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- 'SI भर्ती रद्द करना जल्दबाजी होगी', सरकार ने राजस्थान HC में पेश किया जवाब, 7 जुलाई को अंतिम फैसला