विज्ञापन

जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में रत्न जड़ित मुकुट में दर्शन देंगे गणेशजी महाराज, भक्तों को फ्री में मिलेगा मोदक प्रसाद

शाम 6.30 बजे से रात 9 बजे तक गणेश मंदिर में सभी भक्तजनों को फ्री में मोदक प्रसाद वितरण होगा. मोदक प्रसाद बनाने में करीब 150 हलवाईयो ने दो शिफ्ट में काम किया है.

जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में रत्न जड़ित मुकुट में दर्शन देंगे गणेशजी महाराज, भक्तों को फ्री में मिलेगा मोदक प्रसाद
रत्न जड़ित मुकुट में दर्शन देंगे गणेशजी महाराज

Rajasthan News: जयपुर के मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में 04 सितंबर को भगवान गणेशजी महाराज के मोदकों की झांकी सजेगी. इसके साथ ही सुबह 5 बजे गणेशजी महाराज के मोदकों के भोग के साथ मंगला आरती की जाएगी. इस दौरान भगवान गणेशजी महाराज को माणक व पन्ना जड़ित विशेष मुकुट धारण करवाया जाएगा. 

फूलों के झरोखे में होंगे गणेशजी महाराज

मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि भगवान गणेशजी महाराज के मोदकों की झांकी में 251 किलो के 2 मोदक, 200 किलो के दो मुख्य मोदक होंगे. इसके अलावा 5 मोदक 51 किलो के, 21 मोदक 21 किलो के, 1100 मोदक 1.25 किलो के और अन्य छोटे मोदक होंगे. भगवान गणेशजी महाराज फूलों के झरोखे में विराजमान होंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

150 हलवाईयों ने बनाया मोदक प्रसाद

इसी दिन शाम 6.30 बजे से रात 9 बजे तक सभी भक्तजनों को फ्री में मोदक प्रसाद वितरण होगा. मोदक प्रसाद बनाने में करीब 150 हलवाईयो ने दो शिफ्ट में काम किया है. गणेश जन्मोत्सव के तहत मंगलवार को भगवान गणपति के समक्ष केले की विशेष झांकी सजाई गई. शाम को डॉ. स्वाति अग्रवाल ने अपनी शिष्याओं के साथ कथक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी. 

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मेयर मुनेश गुर्जर मामले में सरकार आज करेगी फैसला, मंत्री ने जांच रिपोर्ट मांगी
जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में रत्न जड़ित मुकुट में दर्शन देंगे गणेशजी महाराज, भक्तों को फ्री में मिलेगा मोदक प्रसाद
PM Narendra Modi Birthday 17 Semptember big event held at ajmer dargah, 4000 kg langar will distributed
Next Article
पीएम मोदी के जन्मदिन पर अजमेर दरगाह पर होगा बड़ा आयोजन, बांटा जाएगा 4000 किलो देशी घी के लंगर
Close