जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर में भी न्यू ईयर की तैयारियां, गणेश चतुर्थी की तरह होंगे विशेष इंतजाम

नए साल पर भक्तों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने तैयारी कर ली है. इस मौके पर मंदिर में दर्शन की विशेष व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के भी खास इंतजाम होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Moti Dungri Ganesh Ji Temple Jaipur: नए साल की शुरुआत पर जयपुर के मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में विशेष इंतजाम रहेंगे. साल 2026 के स्वागत के लिए मंदिर में भी तैयारी शुरू हो गई है. यहां भक्तों की सुविधा के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था रहेगी.  दर्शन व्यवस्था को इस बार पूरी तरह गणेश चतुर्थी की तर्ज पर रखा गया है, ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें. दरअसल, साल 2025 के स्वागत के मौके पर मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी थी. पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में मंदिर परिसर और मार्गों पर स्थायी लोहे की बैरिकेडिंग की गई है. इससे भीड़ प्रबंधन में आसानी होगी और दर्शनार्थियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

भक्तों की एंट्री के लिए 7 कतारें

मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए 7 अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं. जबकि मंदिर से बाहर निकलने के लिए 8 निकासी मार्ग निर्धारित किए गए हैं. इससे भीड़ का दबाव एक स्थान पर नहीं पड़ेगा और दर्शन लगातार चलते रहेंगे.

उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे मंगला आरती के साथ दर्शन शुरू होंगे और रात 9 बजे शयन आरती होगी. पूरे दिन भक्त बिना किसी बाधा के भगवान गजानन के दर्शन कर सकेंगे. नए साल के खास मौके पर भगवान श्री गणेश स्वर्ण मुकुट धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे. 

नए साल के मौके पर चढ़ेगा छप्पनभोग 

इसके साथ ही मनमोहक श्रृंगार और विशेष पोशाक श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगी. मंदिर में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. नववर्ष के अवसर पर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा. वहीं, मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में करीब 72 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी रखी जाएगी. इसके साथ ही पुलिस जाब्ता भी तैनात रहेगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अरावली मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को भेजा नोटिस, अपनी ही सिफ़ारिश पर लगाई रोक