जयपुर नगर निगम हेरिटेज पर गंभीर आरोप, सरकारी जमीन पर जारी किए पट्टे; करीब 100 करोड़ का घोटाला 

राजस्थान के जयपुर नगर निगम हेरिटेज पर करोड़ों की सरकारी जमीन पर फर्जी पट्टों का गंभीर आरोप लगा है. जिसको लेकर भाजपा चेयरमैन और पार्षदों ने मेयर-कमिश्नर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में धरना देते हुए भाजपा के पार्षद.

Jaipur Nagar Nigam Heritage Scam: राजस्थान के जयपुर नगर निगम हेरिटेज में सियासी तूफान खड़ा हो गया है. भाजपा के चेयरमैन और 20 से ज्यादा पार्षदों ने मेयर और कमिश्नर के खिलाफ निगम मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. पार्षदों का आरोप है कि निगम में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और सरकारी जमीनों के गलत पट्टों से करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. इस मामले ने शहर की सियासत में हलचल मचा दी है.

करोड़ों की जमीन पर फर्जी पट्टों का आरोप

भाजपा चेयरमैन उत्तम शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सिविल लाइन जोन में करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर फर्जी पट्टे जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि वार्डों में विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं और भ्रष्टाचार के कारण निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. शर्मा ने मांग की कि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा दी जाए.

100 करोड़ की जमीन घोटाले का दावा

भाजपा पार्षद सुभाष व्यास ने दावा किया कि बस्सी सीतारामपुरा में करीब 100 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन के गलत पट्टे जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में फाइल पर हस्ताक्षर करने वाले सभी अधिकारी जिम्मेदार हैं. व्यास ने जोर देकर कहा कि स्वतंत्र जांच एजेंसी से इस मामले की जांच हो और गलत पट्टों को तुरंत रद्द किया जाए.

भ्रष्टाचार मुक्त निगम की मांग

धरने के दौरान पार्षदों ने निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मांग उठाई. उन्होंने मेयर और कमिश्नर की "सद्बुद्धि" के लिए भजन-कीर्तन भी किया. इस प्रदर्शन से निगम का माहौल तनावपूर्ण हो गया है और प्रशासन में भी खलबली मच गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

देखें VIDEO: लव मैरिज की जिद... 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक, 'शोले' जैसा नजारा देख सभी रह गए दंग

जैसलमेर के पुलिस कांस्टेबल के साहस की हो रही चर्चा... तेजाब से झुलसे हाथ और वर्दी, सुसाइड कर रहे युवक की बचाई जान

Advertisement