जयपुर नगर निगम की सभा में हंगामा, जीएसटी सुधार प्रस्ताव पर भिड़े कांग्रेस-बीजेपी पार्षद

राजस्थान के जयपुर में नगर निगम ग्रेटर की सभा हंगामे की भेंट चढ़ गई. जिसमें जीएसटी सुधार प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में बीजेपी-कांग्रेस पार्षदों में नोकझोंक हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में नगर निगम ग्रेटर की सभा में हुआ हंगामा.

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में नगर निगम ग्रेटर की आठवीं साधारण सभा गुरुवार को हंगामे की भेंट चढ़ गई. यह बैठक जीएसटी सुधार से जुड़े एक अहम प्रस्ताव को पारित करने के लिए बुलाई गई थी. लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक ने सभा को बाधित कर दिया. बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच नारेबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का माहौल रहा. जिससे जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी.

विपक्ष की टिप्पणी पर मेयर नाराज

विपक्षी पार्षदों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी से मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर भड़क गईं. उन्होंने इसे आपत्तिजनक बताते हुए सदन से कुछ देर के लिए वॉकआउट कर लिया. मेयर ने विपक्ष पर मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार एक क्रांतिकारी कदम है.

इससे महंगाई कम होगी और हर नागरिक को फायदा होगा. मेयर ने यह भी स्पष्ट किया कि यह विशेष बैठक थी. जल्द ही एक और साधारण सभा बुलाई जाएगी जिसमें विकास कार्यों पर विस्तार से बात होगी.

विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी ने सभा के माहौल को लोकतंत्र की हत्या करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि सभा की सूचना सिर्फ एक दिन पहले दी गई. जीएसटी सुधार का मुद्दा केवल राजनीतिक लाभ के लिए उठाया गया. चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले मनमोहन सिंह द्वारा लाए गए जीएसटी का विरोध किया था.

Advertisement

लेकिन बाद में 2017 में नरेंद्र मोदी ने इसे लागू किया. इसे उन्होंने “थूक कर चाटना” बताया. चौधरी ने कहा कि दिवाली नजदीक है. शहर की सड़कों के गड्ढों और अन्य समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय सत्ता पक्ष केवल वाहवाही बटोर रहा है. 

यह भी पढ़ें- 

जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य कार्यवाहक न्यायाधीश, कल लेंगे शपथ

Rajasthan: "मुझे और मेरी मां को इच्छा मृत्यु दे दो", झुंझुनूं का शख्स फरियाद लेकर पहुंचा कलेक्ट्रेट