
Jaipur News: एनएच-48 पर अल सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा नायरा पेट्रोल पंप के सामने हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटों में घिरे ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक में फंसे दो व्यक्तियों को पुलिस और राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
सूचना पर दूदू थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृत चालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- सीएम भजनलाल शर्मा ने 8 महीने से नहीं खाया अन्न, नवरात्रि में तप; अनुशासन और सेवा का अनोखा संगम
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.