Jaipur Smuggler Arrested: राजस्थान में ऐसे तस्करों का गिरोह एक्टिव होकर काम कर रहा था, जो ड्रग्स की तस्करी तो करता था साथ ही सपन्न घर के लड़कों को नशे की लत भी लगवाता था. युवाओं के जिंदगी के साथ खेलने वाले तस्करों पर जयपुर की कमिश्नरेट की CAST टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पांच नाइजीरियन अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों को प्रताप नगर और जवाहर नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 91.20 ग्राम कोकीन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 46 लाख रुपये आंकी गई है. इस कार्रवाई में कुल 14 तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.
कैसे करते थे सप्लाई
आरोपी तस्कर भारत में स्टूडेंट वीजा पर आए थे और टैक्सी गाड़ियों का उपयोग कर मादक पदार्थों की सप्लाई करते थे. वे हाई-प्रोफाइल लोगों को क्लब, होटल और रेस्टोरेंट में कोकीन सप्लाई करते थे. साथ ही ये तस्कर बड़े नामी कॉलेजों के छात्रों को भी नशे का आदि बनाने का काम कर रहे थे.
अलग-अलग इलाकों से 14 तस्कर गिरफ्तार
इसी ऑपरेशन के तहत झोटवाड़ा, करधनी, ट्रांसपोर्ट नगर, सांगानेर सदर और कानोता इलाकों में भी कार्रवाई की गई. जहां से 14 अन्य मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा गया. ये आरोपी गांजा और स्मैक की बिक्री करके युवाओं को नशे का आदी बना रहे थे.
मादक पदार्थ और नकदी जब्त
कार्रवाई के दौरान तस्करों से बड़ी मात्रा में गांजा और स्मैक बरामद किया गया. साथ ही मादक पदार्थों की बिक्री से अर्जित 66 हजार रुपए की नकदी भी जब्त की गई.
NDPS एक्ट के तहत 9 मुकदमा दर्ज
अपराधियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत 9 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. यह कार्रवाई ऑपरेशन क्लीनस्वीप के तहत की गई, जिसमें सीएसटी इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने अहम भूमिका निभाई. पूरी कार्रवाई एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में की गई.
ये भी पढ़ें- जैसलमेर में बड़ी कार्रवाई, 40 लाख का स्मैक बरामद, SP ने बताया कई दिन से थी नजर फिर...