विज्ञापन

जयपुर में रविवार सुबह होगा ‘ऑनर रन’ का भव्य आयोजन, सैनिकों को मिलेगा अनमोल सम्मान   

राजस्थान के जयपुर में 7 दिसंबर को ‘ऑनर रन’ का आयोजन होगा, जिसमें भारतीय सेना के जांबाजों और पूर्व सैनिकों को सम्मान दिया जाएगा. अल्बर्ट हॉल से शुरू होने वाली इस दौड़ में 21, 10 और 5 किमी की रेस होगी.

जयपुर में रविवार सुबह होगा ‘ऑनर रन’ का भव्य आयोजन, सैनिकों को मिलेगा अनमोल सम्मान   
राजस्थान के जयपुर में 7 दिसंबर को ‘ऑनर रन’ का आयोजन होगा

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी में भारतीय सेना के जांबाजों और वीर पूर्व सैनिकों को सम्मान देने के लिए 7 दिसंबर को ‘ऑनर रन' का शानदार कार्यक्रम होने जा रहा है. साउथ वेस्टर्न कमांड इस खास दौड़ का आयोजन कर रहा है और तैयारियां जोरों पर हैं.

हर कदम सलाम है हमारे सैनिकों को

इस रन का मकसद सिर्फ दौड़ना नहीं बल्कि देश की रक्षा करने वाले जवानों के त्याग और बलिदान को सलाम करना है. हर कदम पर सैनिकों की वीरता और देशभक्ति को याद किया जाएगा. आयोजक चाहते हैं कि आम लोग भी इसमें शामिल होकर फिट रहें और राष्ट्र प्रेम की भावना को मजबूत करें.

तीन कैटेगरी में होगी दौड़

मुख्य कार्यक्रम 7 दिसंबर की सुबह अल्बर्ट हॉल से शुरू होगा. यहां से जेएलएन मार्ग पर 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की तीन अलग-अलग दौड़ें होंगी. हजारों लोग इसमें हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. जयपुर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक की पूरी व्यवस्था कर रखी है ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

बिब एक्सपो में दिखा जोश

इससे पहले 5 और 6 दिसंबर को गांडीव स्टेडियम (जयपुर मिलिट्री स्टेशन) में बिब एक्सपो का आयोजन हुआ. यहां लोग अपनी रनिंग बिब लेने आए और सेना की बहादुरी, फिटनेस और युवाओं की भागीदारी पर खास प्रदर्शनी देखी. माहौल पूरी तरह देशभक्ति और उत्साह से भरा रहा.

पिंकसिटी बनेगी सैनिक सम्मान की साक्षी

इस बार जयपुर की पिंकसिटी सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि पेश करने जा रही है. अगर आप भी फिटनेस के साथ देश के वीरों को सलाम करना चाहते हैं तो कल सुबह अल्बर्ट हॉल जरूर पहुंचें. यह दौड़ सिर्फ रेस नहीं बल्कि राष्ट्र गौरव का पर्व है. 

यह भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की सेवाएं ठप, पांचवें दिन भी 13 उड़ानें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close