पार्क चौकीदार की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

जयपुर के बनीपार्क थाना क्षेत्र में रविवार रात एक पार्क के चौकीदार की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. अज्ञात हमलावर ने चौकीदार के गले पर किसी धारदार हथियार से हमला किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बनीपार्क थानाधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि पार्क के चौकीदार आगरा निवासी सुनील सिंह (40) के गले पर काटे जाने का निशान है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर:

जयपुर के बनीपार्क थाना क्षेत्र में रविवार रात एक पार्क के चौकीदार की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. अज्ञात हमलावर ने चौकीदार के गले पर किसी धारदार हथियार से हमला किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बनीपार्क थानाधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि पार्क के चौकीदार आगरा निवासी सुनील सिंह (40) के गले पर काटे जाने का निशान है.

उन्होंने बताया कि इसी पार्क में श्री सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर है, जहां मृतक चौकीदार पहरेदारी करता था. पार्क का रखरखाव जयपुर विकास प्राधिकरण के ठेकेदार द्वारा किया जाता है और चौकीदार उस पार्क में लाइट और अन्य रखरखाव का कार्य भी देखता था.

थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

ये भी पढ़ें-RGHS cancer drug scam: दवाओं के नाम पर करोड़ों के घोटाला, 4 हिस्सों में होता था पैसों का बंटवारा

Advertisement

Topics mentioned in this article