Jaipur Petrol Pump Fire: जयपुर में पेट्रोल पंप पर लगी भीषण आग, 2-3 लोग जिंदा झुलसे; CNG की 12 गाड़ियां जलीं

Ajmer Road Petrol Pump Fire News: अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. मौके पर फायर बिग्रेड की 22 गाड़ियां, 5 एंबुलेंस के साथ सिविल डिफेंस की टीम मौजूद है, जो रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आग को बुझाने की कोशिश करते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर रोड पर बने एक पेट्रोल पंप पर भीषण आग लग गई, जिसमें 2 से 3 लोग जिंदा जल गए. यह हादसा पेट्रोल पंप पर खड़े एक CNG टैंकर में आग लगने के बाद हुआ, जिसने देखते ही देखते गाड़ियों से भरे गोदाम भी अपनी चपेट में ले लिया. इस वक्त फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है, हालांकि अभी तक इस पर काबू नहीं पाया गया है. आसमान में काले धुएं का गुबार है, जो कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है.

कैसे हुआ था हादसा?

NDTV राजस्थान को मिली जानकारी अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे भांकरोटा डी क्लॉथोंन के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हुई थी, जिसके बाद CNG टैंक में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. इसने आसपास की गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. सवारियों से भरी एक बस भी इस आग की चपेट में आ गई. कुछ लोग समय रहते बस से उतर गए और अपनी जान बचा ली, जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया, और अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

मौके पर जा रहे सीएम

हादसे के दौरान के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें भीषण आग की लपटें नजर आ रही हैं. जानकारी मिली है कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा है. कुछ ही देर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भी हादसे वाली जगह पर पहुंचने वाले हैं.

Advertisement

केमिकल से भरा हुआ था ट्रक

पुलिस ने बताया कि जिस ट्रक ने अन्य वाहनों को टक्कर मारी, वह केमिकल से भरा हुआ था. जिस कारण लगी आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में शामिल ट्रकों की संख्या स्पष्ट नहीं है. झुलसे हुए कुछ लोगों को एम्बुलेंस में अस्पतालों में ले जाया गया है. घटना एक पेट्रोल पंप के सामने घटी. दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है.

Advertisement

LIVE TV