VIDEO: कैमरे में कैद हुई जयपुर पुलिस की करतूत, पहले चोर को पकड़ गाड़ी में बैठाया; फिर कुछ ही देर में छोड़ा

चेतक में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से चोरों को पकड़ने के बाद छोड़ने पर सवाल खड़े हो गए. चोरों से पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का आरोप लगने लगे. मामले का खुलासा होने पर तुरंत पुलिस की एक टीम को बैटरी चोर पकड़ने के लिए भेजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैमरे में कैद हुई जयपुर पुलिस की करतूत

Rajasthan News: जयपुर के कानोता थाना इलाके में पुलिस ने सांठगाठ करके बैटरी चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने के कुछ ही देर बाद ही छोड़ दिया. पुलिस की यह पूरी करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब वीडियो वायरल होने के साथ पुलिस की इस शर्मनाक करतूत की चारों तरफ चर्चा है. जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस की सफाई आई और कहा कि उस रात यह पता नहीं था कि जिसे पकड़ा है, वहीं चौर हैं.

शनिवार की रात हुई थी बैटरी चोरी

दरअसल, जामडोली निवासी कमलेश शर्मा की दो मैजिक गाड़ी की बैटरी शनिवार रात को चोरी हो गई थी. रविवार सुबह करीब 4:00 बजे कमलेश ने मैजिक स्टार्ट की तो वह स्टार्ट नहीं हुई और चेक किया तो बैटरी गायब मिली. पास ही खड़ी दूसरी मैजिक की बैटरी भी गायब थी. कमलेश शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में बैटरी चोरी होने की शिकायत दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. 

पीड़ित ने कहा कि रात करीब 12:00 बजे दो बदमाश ऑटो रिक्शा में सवार होकर आए और ऑटो रिक्शा की आड़ में मैजिक से बैटरी चुरा ली. इसी दौरान पुलिस चेतन को आता देखकर एक बदमाश गाड़ी के पीछे छुप गया. शक होने पर पुलिसकर्मियों ने ऑटो रिक्शा के पास खड़े लड़के और गाड़ियों के पीछे छिपे साथी को भी पकड़ लिया. रविवार सुबह CCTV फुटेज खंगालने पर चेतक सवार पुलिसकर्मियों की करतूत का खुलासा हुआ.

पकड़ने के बाद छोड़ने पर सवाल

चेतक में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से चोरों को पकड़ने के बाद छोड़ने पर सवाल खड़े हो गए. चोरों से पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का आरोप लगने लगे. मामले का खुलासा होने पर तुरंत पुलिस की एक टीम को बैटरी चोर पकड़ने के लिए भेजा गया. रविवार शाम दोनों चोरों को पुलिस ने राउंडअप कर उनका ऑटोरिक्शा भी पकड़ लिया. पीड़ित कमलेश शर्मा का कहना है कि नवंबर में पिकअप व मैजिक की बैटरियां चोरी हो गई थी.

Advertisement

15 दिसंबर को फिर बैटरियां चोरी हो गई. परेशान होकर 15 दिन पहले ही CCTV लगवाए. तीसरी बार बैटरी चोरों की करतूत फुटेज में कैद हो गई. यदि कैमरे नहीं लगाए होते तो तीसरी बार भी बैटरी चोरों का पता नहीं चल पाता. शुरूआती जांच में सामने आया है कि चेतक में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों को इनके चोर होने का पता नहीं था. उस समय पुलिसकर्मियों को बैटरी भी नहीं मिली थी.

ऑटो रिक्शा ड्राइवर के लोकल होने के कारण पुलिस ने उनके नाम-पते और मोबाइल नंबर लेकर दोनों को छोड़ा था. अगले दिन बैटरी चोरी का पता चलने पर उसी आधार पर तुंरत कार्रवाई की गई. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी राजेन्द्र शर्मा पुत्र कल्याण सहाय निवासी रामगढ़ मोड़ को अरेस्ट कर ऑटो रिक्शा को जब्त किया. चोरी में शामिल दूसरे बदमाश को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: जोधपुर की MBM यूनिवर्सिटी में शिक्षक को नकल करने से रोकना पड़ा भारी, गुस्साए छात्र ने मारे लात-घूंसे