Rajasthan News: जोधपुर की एमबीएम यूनिवर्सिटी में परीक्षा में नकल करने से रोकना एक शिक्षक को भारी पड़ गया. परीक्षा में नकल रहा छात्र शिक्षक पर भड़क गया और लात घूंसे चला दिए. छात्र यहीं तक नहीं रुका, सूचना पर पहुंचे केंद्र अधीक्षक के साथ भी मारपीट की. फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उधर यूनिवर्सिटी के अन्य शिक्षक और कर्मचारी इस घटना से आक्रोशित हो गए और छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मोबाइल से नकल करते पकड़ा
दरअसल, एमबीएम यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन हॉल का है. आज सुबह 10 बजे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम चल रहे थे. इसी दौरान छात्र महेंद्र चौधरी भी एग्जाम दे रहा था. इस दौरान शिक्षक अमित मीणा ने छात्र महेंद्र चौधरी को मोबाइल से नकल करते हुए देख लिया. इस पर उसे टोका तो छात्र बहस करने पर उतारू हो गया.
जोधपुर में नकल करने से रोकना शिक्षक को पड़ा भारी, छात्र ने शिक्षक को मारे लात घूंसे#Jodhpur pic.twitter.com/QVRghxfmJ3
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 13, 2025
इसके बाद छात्र बाथरूम में भाग गया और अपना मोबाइल वहीं फेंक दिया. इसकी सूचना जब केंद्र अधीक्षक श्रवण राम को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे. आरोप है कि उनके साथ भी मारपीट की गई. शिक्षक के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें छात्र लात-घूंसे चलाता दिखाई दे रहा है. बाद में यूनिवर्सिटी के अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया.
छात्र को निलंबित करने के लिए बैठक
घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया. कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा ने शिक्षकों की बैठक बुलाई, जिसमें छात्र को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी. वह इसको लेकर रातानाडा थाने में रिपोर्ट भी दी गई है. फिलहाल पुलिस ने छात्र को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-