Rajasthan: SI भर्ती रद्द न करने की मांग, जयपुर की सड़कों पर रेंगकर मोती डूंगरी मंदिर पहुंचे प्रदर्शनकारी

SI Paper Leak Case: राजस्थान में पेपर लीक की जांच के लिए बनाई गई SOG ने अब तक करीब 50 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. किरोड़ी लाल मीणा ने जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि इस परीक्षा में 90 प्रतिशत अभ्यार्थी संदेह के घेरे में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर की सड़कों पर रेंगते हुए मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाते प्रदर्शनकारी.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2023 पर सस्पेंस बना हुआ है. लोगों का एक ग्रुप पेपर लीक वाली इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहा है. वहीं दूसरी ओर, अपना करियर दांव पर लगाकर मेरिट से इस परीक्षा को क्रैक करने वाले अभ्यार्थी इस भर्ती परीक्षा को रद्द न करने की मांग कर रहे हैं. आज रात सीएम भजनलाल शर्मा को लंदन दौरे से जयपुर लौटने के बाद इस पर फैसला लेना है. इस कारण शनिवार सुबह से ही दोनों पक्ष के लोगों का जयपुर में प्रदर्शन शुरू हो गया है. 

''ट्रेनी SI 'चल' नहीं सकते, इसीलिए ऐसे आए''

एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द न करने और उसे यथावत रखने की मांग लेकर अजीबोगरीब अंदाज में कुछ प्रदर्शनकारी मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे हैं. एक युवक जयपुर की सड़कों पर कोहनी और पेट के बल रेंगते हुए मंदिर पहुंचा है. जबकि उसके पीछे महिला, बुजुर्ग, बच्चे, लड़कियां आदि हाथों में बैनर लिए हुए हैं. इस बैनर पर लिख हुआ है- 'SI भर्ती को यथावत रखा जाए. अपराधियों को छोड़ो मत, ईमानदार को छेड़ो मत'. जब युवक से उसके रेंगते हुए आने की वजह से बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि ट्रेनी एसआई 'चल' नहीं सकते, इसलिए हम भी ऐसे आए हैं.'

मोती डूंगरी मंदिर में गणेश जी को सौंपा ज्ञापन

एनडीटीवी राजस्थान से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारी युवक अभिषेक शर्मा ने कहा, 'राजस्थान की खुशहाली और समृद्धि के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विदेश दौरे पर हैं. जब वे राजस्थान आएं तो अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए SI भर्ती को यथावत करते हुए जो ईमानदार हैं, उनके साथ न्याय करें. लेकिन जो दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले. अपनी यही मांग लेकर मैं ट्रेनी SI के परिजन और रिश्तेदारों को लेकर मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर पहुंचा हूं और गणेश जी को ज्ञापन देकर अपनी बात उन तक पहुंचा रहा हूं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में क्या SI भर्ती 2021 को रद्द कर पाएगी सरकार? सेना, टीचर और रेलवे की नौकरी छोड़ बने सब इंस्पेक्टर