Rajasthan Politics: राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी ने बिना नाम लिए गहलोत सरकार पर साधा निशाना, पेपरलीक और रोजगार पर दिया बड़ा बयान

जयपुर के टैगोर स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवनियुक्त कर्मियों के साथ संवाद किया उसको सर्टिफिकेट दिया, बल्कि राजस्थान सरकार की बुकलेट भी दी है. इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से नव नियुक्त 20 हजार सरकारी कर्मी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत.

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के रोजगार उत्सव (Rojgar Utsav) कार्यक्रम में शनिवार को बोलते हुए चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत (Sudhansh Pant) ने पिछली सरकार में हुई परीक्षाओं में गड़बड़ी का जिक्र किया. उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि परीक्षाओं की प्रणाली पर उठे सवालों को भाजपा सरकार में ठीक कर लिया गया है. युवाओं का भरोसा कायम हो गया है. उनका भरोसा टूटने नहीं दिया जाएगा.

'पेपर लीक माफिया पर लगाम लगाने में कामयाबी मिली'

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा, 'छह महीने पहले सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कोशिश रही है कि युवाओं को ना केवल रोजगार दिए जाएं, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी खोले जाएं, ताकि सरकार और सरकार के बाहर युवाओं को कैसे रोजगार मिल सके. खासतौर पर नई सरकार के गठन के साथ ही एंटी चीटिंग टास्क फोर्स के गठन के साथ ही प्रदेश में पेपर लीक माफियाओं पर लगाम लगाने में कामयाबी मिली है.'

Advertisement

'सही आचरण और ईमानदारी से करें सरकारी सेवा'

सीएस ने कहा, 'करोड़ों लोगों में कुछ लोगों को ही सरकारी नौकरी के अवसर मिलता है. ये समाज की सेवा करने का एक सशक्त माध्यम है. इस माध्यम का लाभ उठाएं. सही आचरण और ईमानदारी से सरकारी सेवा करें ताकि जब रिटायरमेंट के बाद आप पीछे मुड़कर देखें तो आपको गर्व हो कि आपने समाज प्रदेश और देश की सेवा की है. आज युवाओं को नियुक्ति के तुरंत बाद सीएम के साथ संवाद का अवसर मिला है, ये बड़ी बात है. बड़ा क्षण है और इससे युवाओं को ना केवल बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, बल्कि उनकी सरकारी नौकरी में उनके अधिकार उनके कर्तव्य उनकी ड्यूटी के बारे में भी पता चलेगा.'

Advertisement

इशारो-इशारों में गहलोत सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान चीफ सेक्रेटरी ने इशारों ही इशारों में पिछली गहलोत सरकार के दौरान हुई पेपर लीक और परीक्षाओं में गड़बड़ी पर सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने युवाओं के साथ संवाद में ये भी सुनिश्चित किया कि राजस्थान की भजनलाल सरकार इस दिशा में जो कदम उठा रही है, उनके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं. राजस्थान के ब्यूरोक्रेसी के मुखिया के नाते सीएस ने कह कि परीक्षाओं की प्रणाली पर उठे भरोसे को ठीक कर लिया गया है और यह युवाओं का भरोसा कायम रहेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बजट सत्र से पहले राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष से मिलीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी, सामने आई पहली तस्वीर