Rajasthan News: जयपुर में दिल्ली-अजमेर हाईवे पर आरटीओ की चेकिंग के दौरान एक हादसा हो गया. हाईवे पर खड़े एक ट्रक को एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक घायल हो गया. इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने इस हादसे के लिए आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार जांगिड़ को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी लात-घूंसे से जमकर पिटाई कर दी है. RTO इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अपशब्द कहते हुए इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. विश्वकर्मा थाने में आरटीओ ने मारपीट को लेकर शिकायत दी है.
ट्रक की टक्कर में एक ड्राइवर घायल
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-अजमेर हाईवे पर फ्लाइंग स्क्वाड वाहनों की चेकिंग कर रहा था. आरटीओ इंस्पेक्टर हाईवे के किनारे ट्रक को खड़ा करके उनकी चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक कार कैरियर ट्रक (MH14 JH1017) ने डिवाइडर लेन के पास एक अन्य ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक सुरजीत सिंह घायल हो गए.
हादसे के लिए RTO को ठहराया जिम्मेदार
विजेंद्र कुमार जांगिड़ ने तत्काल मानवीयता का परिचय देते हुए अन्य चालकों, अपने सुरक्षा गार्डों और चालक की सहायता से घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस सेवा व 100 नंबर पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया और वहां पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.
उधर आरटीओ की ओर से जाम की सूचना पुलिस को भी दी गई. हालांकि, पुलिस के आने से पहले लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और इस हादसे के लिए आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार जांगिड़ को जिम्मेदार ठहराया.
लोगों ने इंस्पेक्टर को जड़े थप्पड़
वहां पर मौजूद लोगों ने इंस्पेक्टर को गाली देते हुए थप्पड़ और घूंसे पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद किसी ने RTO इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है. घटना के बाद आरटीओ विजेंद्र ने इस संबंध में विश्वकर्मा में शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें- ड्रग्स तस्करी के लिए प्लेन से जाना, माल लेकर ट्रेन से आना... ऑपरेशन विषकुंभी से पुलिस ने शातिर तस्कर को पकड़ा