'मैं अंधा हूं, कोई साथ नहीं दे रहा' शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सामने रो पड़ा नेत्रहीन शिक्षक

Rajasthan: नेत्रहीन शिक्षक की शिकायत पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी, स्कूल की प्रिंसिपल अंजू और शिक्षिका रेखा सोनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सामने रो पड़ा नेत्रहीन शिक्षक

Rajasthan News: जयपुर के सरकारी स्कूल में दृष्टिबाधित शिक्षक और अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी अजय देवेंदा बुधवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सामने रो पड़े. शिक्षा मंत्री के सामने अजय देवेंदा हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाते दिखे. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में शिक्षक अजय देवेंदा ने कहा कि डीओ ने मुझे नोटिस दिया है और मेरे खिलाफ जांच चलवा दी. हाथ पैर दबवाने वाली शिक्षिका मेरे स्कूल में थी और मुझे प्रताड़ित कर रही थी. स्कूल में आकर धमकाती है. मेरा कोई साथ नहीं दे रहा है. इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डीओ, स्कूल प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. 

16 सीसी की कार्रवाई करते हुए मिला नोटिस

दरअसल, पीड़ित शिक्षक अजय देवेंदा ने शिक्षा मंत्री को बताया कि शिक्षिका रेखा सोनी का स्कूल के बच्चों से हाथ पैर दबवाने का वीडियो गत दिनों वायरल हुआ था, जिसपर उसके खिलाफ शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की थी. शिक्षिका उन्हें वीडियो वायरल करने का दोषी बता कर झूठे आरोप लगाकर लगातार प्रताड़ित कर रही है. उस शिक्षिका की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने उनके खिलाफ ‘16 सीसी' की कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस दिया है.

नोटिस में नेत्रहीन शिक्षक पर स्कूल में वीडियो बनाकर वायरल करने, शिक्षिका रेखा सोनी की छवि खराब करने और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर विद्यालय में मोबाइल का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है. 

स्कूल में गलत हो रहा है- नेत्रहीन शिक्षक

अजय देवेंदा ने आगे शिक्षा मंत्री से कहा कि मेरे खिलाफ जांच चलवाई जा रही है. डीओ ने मुझे नोटिस दिया है और कहा कि आपने वीडियो वायरल की है. मैं पीड़ित था, मैं देख रहा था कि ये सब स्कूल में गलत हो रहा है. प्रवीण सर को फोन कर रहा था कि मेरे साथ ये मैडम गलत कर रही हैं. मेरे गेम की तैयारी नहीं हो रही है. मैं अंधा होकर ओलंपिक खेलने जा रहा हूं. मेरा कोई साथ नहीं दे रहा है. ऊपर से मेरे पर आरोप लगा रहे हैं. सर मैं नेत्रहीन हूं तो फोन से ही पढ़ाता हूं. मेरी गलती हो तो बताओ. इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं उनके खिलाफ कार्रवाई करूंगा, जिन्होंने आपको नोटिस दिया है. 

स्कूल में मोबाइल ले जाने पर क्या बोले शिक्षा मंत्री

जब मदन दिलावर ने दृष्टिबाधित शिक्षक से पूछा- आप कहां रहना चाहते हो तो शिक्षक ने कहा कि मैं तो अभी मूल स्थान पर हूं. सर मैं ये चाहता हूं कि इस मैटर को खत्म करें. मैं ओलंपिक खेलना चाहता हूं. इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आपके सबसे नजदीक स्कूल कौन सा पड़ेगा. वहां पर आपको लगाता हूं. शिक्षा मंत्री ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि दृष्टिबाधित शिक्षक अजय देवेंदा जयपुर शहर में करतारपुरा मिडिल स्कूल में कार्यरत है.

Advertisement

इसको जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णपाल सिंह ने एक नोटिस दिया है. उसमें आरोप लगाया कि तुमने वीडियो बनाकर वायरल किया है. नेत्रहीन मेरी जानकारी के अनुसार कभी वीडियो नहीं बना सकता है. एक टीचर उस स्कूल में बच्चों से हाथ पैर दबवाती थी, जो इसके ऊपर आरोप लगाया कि आपने छवि खराब की है. 

Advertisement

नेत्रहीन शिक्षक की शिकायत पर मदन दिलावर ने कहा- कार्रवाई करेंगे.

मदन दिलावर ने कहा कि तीसरा आरोप है कि आप अधिकारी के आदेश की अवहेलना करके मोबाइल स्कूल में ले रहे हैं. नेत्रहीन शिक्षकों को मोबाइल ले जाने की छूट है, क्योंकि वे इसी से पढ़ाते हैं. डीओ ऐसा लगता है कि वह मनोरोगी दिखता है. इसके खिलाफ मैं कार्रवाई करूंगा और ये जो आरोप पत्र दिए हैं. इनको निरस्त करने के लिए मैंने संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं. बच्चों से हाथ पैर दबवाने वाली टीचर ने एक प्रिंसिपल को इसके पास समझौता करने को भेजी थी. उसके खिलाफ भी कार्रवाई करूंगा.

यह भी पढ़ें- 

महिला टीचर ने स्कूल को बना दिया स्पा! बच्चों से पैर दबवाने का आया वीडियो, मंत्री मदन दिलावर ने कर दी कार्रवाई 

Advertisement

Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंचा नेत्रहीन शिक्षक, पूरी की मनचाही मुराद