Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में किशनगढ़ रेनवाल कस्बे में एक निजी स्कूल को लेकर उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब एक अधिवक्ता की पत्नी को प्रेम जाल में फंसाकर लिव-इन में रखने के आरोप स्कूल संचालक पर लगाए गए.
आरोप सिद्धि विनायक इंटरनेशनल एकेडमी के संचालक पर लगे हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया. घटना को लेकर साथी अधिवक्ताओं और अन्य निजी स्कूल संचालकों में भारी आक्रोश देखने को मिला है.
वकीलों ने स्कूल के गेट पर किया प्रदर्शन
गुस्साए लोगों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया और स्कूल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए.प्रदर्शनकारियों का कहना था कि संचालक ने शिक्षा के मंदिर की गरिमा को शर्मसार किया है और विवाहित होते हुए अधिवक्ता की पत्नी को प्रेम जाल में फंसाया.
मामला बढ़ता देख रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए प्रदर्शनकारियों से समझाइश करने का प्रयास किया. पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की और दोनों पक्षों से संयम बरतने को कहा है.
वकील की पत्नी आरोपों को नकारा
वहीं, अधिवक्ता की पत्नी ने सामने आकर स्कूल संचालक पर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ फैलाए जा रहे आरोप तथ्यहीन हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है. किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.
पत्नी ने कहा अपनी मर्जी से स्कूल में हूं
इस घटना पर पत्नी ने कहा कि मेरा पति मेरे ऊपर अत्याचार करता था. वह रात को दारू पीकर अपने दोस्तों को घर लाता था और मेरे अश्लील फोटो-वीडियो लेता था. वह कभी मुझे मारता था और कभी रोड पर गिरा देता था.
इसके बाद मैंने निर्णय लिया की उससे तलाक ले लूंगी. अभी मेरा तलाक आखिरी कार्रवाई पर है. हम दोनों का बयान हो गया हैं और मैं अपनी मर्जी से इस स्कूल में रह रही हूं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: उदयपुर सिक्स लेन पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार चकनाचूर, इंजन उछलकर दूर गिरा, दो की मौत