सवाई मानसिंह स्टेडियम के किराए पर RCA और खेल परिषद में टकराव, एडहॉक कमेटी ने जताई आपत्ति

खेल परिषद ने RCA की एडहॉक कमेटी से स्टेडियम में होने वाले सभी मैचों की शेड्यूल डेट भी मांगी है. इससे पहले भी RCA की वर्तमान व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार और खेल परिषद के बीच अधिकारों को लेकर खींचतान सामने आ चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) और राज्य खेल परिषद के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) को लेकर टकराव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को खेल परिषद ने क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी को पत्र लिखकर सवाई मानसिंह स्टेडियम, एकेडमी ग्राउंड और RCA ऑफिस का किराया मांगा है. जिसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने आपत्ति दर्ज कराई. 

स्टेडियम का एक दिन का किराया कितना

राज्य खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया की ओर से भेजे गए पत्र में सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले हर मैच के लिए किराया तय किया गया है. पत्र के अनुसार स्टेडियम के मुख्य मैदान के लिए प्रतिदिन 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक का किराया लिया जाएगा.

Advertisement

वहीं RCA एकेडमी ग्राउंड के लिए 25 हजार रुपए प्रतिदिन और RCA एकेडमी की तीसरी मंजिल पर RCA ऑफिस के लिए 50 हजार रुपए प्रतिमाह किराया मांगा गया है. खेल परिषद ने RCA की एडहॉक कमेटी से स्टेडियम में होने वाले सभी मैचों की शेड्यूल डेट भी मांगी है. इससे पहले भी RCA की वर्तमान व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार और खेल परिषद के बीच अधिकारों को लेकर खींचतान सामने आ चुकी है.

Advertisement

किराए को लेकर असहमत एडहॉक कमेटी

अब किराए के विवाद ने इस टकराव को और बढ़ा दिया है. RCA की एडहॉक कमेटी ने इस पत्र पर विरोध जताते हुए कहा कि वे स्टेडियम के किराए को लेकर सहमत नहीं हैं और यह कदम खेल गतिविधियों में बाधा उत्पन्न कर सकता है. कमेटी का मानना है कि RCA राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए काम कर रहा है और इस प्रकार की मांगों से खिलाड़ियों की तैयारियों पर असर पड़ेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

850 साल पुरानी अजमेर दरगाह की हालत जर्जर, दीवार में आई दरार, बारिश में छतों से रिसता पानी

राजस्थान: AC ट्रेन से फ्री में तीर्थयात्रा करने का मौका, 10 अगस्त है आवेदन की लास्ट डेट; कल रवाना होगी एक ट्रेन