
Rajasthan News: राजस्थान में वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत बुधवार (23 जुलाई) को तीर्थयात्रियों को लेकर जयपुर से ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना होगी. योजना के तहत फर्स्ट एसी की ‘राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन‘ से तीर्थयात्रियों को रवाना किया जाएगा. देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस ट्रेन में भरतपुर व जयपुर जिले के कुल 776 वरिष्ठजन यात्रा करेंगे. सवाईमाधोपुर होकर जाने वाली इस ट्रेन में जयपुर से 550 और भरतपुर जिले 226 यात्री जाएंगे. भरतपुर जिले के यात्री सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से सवार होंगे.
56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा मौका
बड़ी बात है कि इस योजना के तहत भजनलाल सरकार प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में तीर्थ यात्रा करवा रही है. बजट घोषणा के अनुरूप इस बार कुल 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को सरकार तीर्थ यात्रा करवाएगी, जिनमें से 50 हजार को एसी ट्रेन और 6 हजार को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी.
गत 6 जून को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025-26 का फीता काटकर शुभारंभ किया था. इस दौरान सीएम ने योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को लेकर रामेश्वरम जा रही राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पशुपतिनाथ मंदिर के भी कर सकेंगे दर्शन
सरकार की इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को हवाई यात्रा के माध्यम से नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे. वहीं 15 रेलमार्गों के जरिए लगभग 40 तीर्थस्थलों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा. इस बार स्वर्ण मंदिर के अलावा सिख धर्म के अन्य तीर्थ स्थलों श्री हजूर साहिब (महाराष्ट्र) व पटना साहिब (बिहार) को भी शामिल किया गया है.
इन जगहों की यात्रा कराएगी सरकार
प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक हरिद्धार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, सारनाथ, सम्मेदशिखर, पावापुरी, मथुरा, वृंदावन, बरसाना, आगरा, द्धारकापुरी, नागेश्वर, सोमनाथ, तिरूपति, पदमावती, कामख्या, गोवाहाटी, गंगासागर, कोलकाता, जगन्नाथपुरी, कोणार्क, रामेश्वरम, मदुरई, वैष्णोदेवी, अमृतसर, वाघाबार्डर, महाकालेश्वर, उज्जैन-ओंकारेश्वर, त्रयम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर, एलोरा, बिहार शरीफ, पटना साहिब, श्री हजूर साहिब नांदेड़ तथा गोवा के मंदिर व अन्य स्थल चर्च की यात्रा कर सकेंगे.
योजना की शर्त और आवेदन की लास्ट डेट
इस योजना के लिए शर्त है कि जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है और आयकरदाता नहीं है. वे आवेदन कर सकते हैं. योजना के अगले चरण के तहत देवस्थान विभाग ने फिर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके तहत विभाग की वेबसाइट पर 10 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा.
यह भी पढे़ं-