
Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के स्कूलों में बच्चों का यौन शोषण करने या अश्लील व्यवहार के कई मामले सामने आने के बाद अब फैसला किया है कि वो खुद ऐसे मामलों पर नज़र रखेंगे. राजस्थान में पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले सामने आए हैं. पिछले सप्ताह चित्तौड़गढ़ जिले में बेगू उपखंड क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मामले की बड़ी चर्चा हुई थी. आंवलहेड़ा सरकारी स्कूल में गणित पढ़ाने वाला शंभू लाल धाकड़ नाम का एक शिक्षक पिछले 2-3 साल से बच्चों के साथ अनैतिक कृत्य कर रहा था और इनके वीडियो भी बना रहा था. मदन दिलावर ने इस मामले पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘ऐसा लगता है कि वो शिक्षक नहीं, बल्कि कोई राक्षस है.'
चित्तौड़गढ़ का ही एक सरकारी स्कूल इस साल जनवरी में चर्चा में आया था जब गंगरार ब्लॉक में एक स्कूल के हेड मास्टर और एक शिक्षिका का स्कूल में आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. राजस्थान के स्कूलों में इस साल इस तरह की अश्लीलता के कई मामले सामने आए हैं जिनमें 10 से ज्यादा शिक्षकों के खिलाफ़ कार्रवाई भी हुई है.
चित्तौड़गढ़ स्कूल मामले पर मदन दिलावर की प्रतिक्रिया का Video-:
चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र स्थित आंवलहेड़ा विद्यालय में पदस्थ शिक्षक द्वारा छात्रों के साथ की गई अशोभनीय और आपत्तिजनक हरकत अत्यंत निंदनीय है।
— Madan Dilawar (@madandilawar) July 18, 2025
शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को आरोपी शिक्षक के विरुद्ध तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह कृत्य न… pic.twitter.com/tOrVxdFvaN
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंचेगी शिकायत
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया को बताया है कि अब ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए व्यवस्था की जा रही है जिससे खुद उनके पास शिकायत पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए मोबाइल ऐप बनवाए जा रहे हैं जिससे छात्र-छात्राएं गोपनीय रहकर शिक्षकों के बारे में शिकायतें कर सकेंगे. ये शिकायतें शिक्षा विभाग के शासन सचिव और मंत्री के पास पहुंच जाएंगी और इसके बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री दिलावर ने बताया कि इस ऐप पर छात्र स्कूल और शिक्षकों के बारे में हर तरह की शिकायतें कर सकते हैं. इस ऐप पर सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों में पढ़ाई करनेवाले बच्चे भी शिकायत कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-: विकास दिव्यकीर्ति के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होने का खतरा, अजमेर की अदालत ने दिया यह आदेश