जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुरू हुई बस सेवा, जानें किराया और बस का पूरा शेड्यूल

Jaipur to Prayagraj Bus: महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब उन्हें जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी बस उपलब्ध करवाई जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Maha Kumbh Special Bus Service: राजस्थान से महाकुंभ के स्नान में शामिल होने के लिए वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब राजस्थान परिवहन निगम द्वारा स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की गई है. जहां रविवार को इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. पहली बस सिंधी कैंप बस स्टैंड से सुबह 5 बजे रवाना हुई. वहीं दोपहर साढ़े 3 बजे दूसरी बस प्रयागराज के लिए रवाना हुई.

जयपुर से प्रयागराज जाने वाले बस की पूरी डिटेल

जयपुर से प्रयागराज जा रही बस दो तरह की हैं, सुबह 5 बजे चलने वाली ब्लू लाइन एक्सप्रेस बस का किराया 965 रुपये तय किया गया है. वहीं दूसरी नॉन एसी स्लीपर बस का किराया 1085 रुपये निर्धारित किया गया है. इस बस का निर्धारित रास्ता भरतपुर, आगरा, कानपुर होते हुए प्रयागराज का तय किया गया है. साथ ही इसमें सफर करने की इच्छा रखने वाले लोगों के ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा है, जो https://rsrtconline.rajasthan.gov.in/ की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर भी दिया गया है. 0141-2373044 टोल फ्री नंबर 1800-2000-103 पर भी श्रद्धालु संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

सीकर से 2 बसें प्रयागराज के लिए रवाना

सीकर शहर से महाकुंभ प्रयागराज और अयोध्या दर्शन के लिए आज तीर्थ यात्रियों का जत्था बसों से सीकर से रवाना हुआ. महाकुंभ प्रयागराज और अयोध्या दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों की 2 बसों को लोहार्गल धाम के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज ने सीकर शहर के जैन भवन से भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement

13 जनवरी को पहला शाही स्नान

बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. पौष पूर्णिमा के दिन सोमवार को लाखों लोग संगम नगरी में आस्‍था की डुबकी लगा रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Prayagraj Maha Kumbh: महाकुंभ शाही स्नान का विशेष महत्व, जानिए इस बार कब-कब होगा शाही और सामान्य स्नान

Prayagraj Mahakumbh 2025: अखाड़े के न‍ियम तोड़ने पर साधु को म‍िलती है भयानक सजा, ज‍िसे सनुकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे