Maha Kumbh Shahi Snan Dates: प्रत्येक 12 वर्षों में महाकुंभ का आयोजन होता है और इसमें शाही स्नान का विशेष महत्व होता है. जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में आते है वह शाही स्नान में शामिल जरुर होना चाहते हैं. लेकिन परेशानी उन्हें सही तीथि की जानकारी न होने पर होती है. लेकिन आपको इसकी सही जानकारी हम देंगे. बता दें कि इस साल 13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ 26 फरवरी तक चलने वाला है. 45 दिन तक चलने वाले इस कुंभ में 3 शाही स्नान होंगे साथ ही 3 ऐसी शुभ तिथियां भी होंगी जिसपर स्नान करना काफी शुभ माना जा रहा है.
प्रयाग में शाही स्नान की तिथियां
तीन शाही स्नान में से पहला शाही स्नान 14 जनवरी दिन मंगलवार को है, इस दिन मकर सक्रांति भी है. दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी दिन बुधवार को है, इस दिन मौनी अमावस्या है. तीसरा शाही स्नान 3 फरवरी दिन सोमवार को है, इस बसंत पंचमी है.
शुभ तिथि जिसमें स्नान करना होगा शुभ
वहीं अगर आप किसी कारण से शाही स्नान नहीं कर पाए तो अन्य शुभ तिथियां भी है. जिसमें 13 जनवरी दिन सोमवार को पौष पूर्णिमा का दिन भी बहुत शुभ है. वहीं 12 फरवरी दिन बुधवार को माघी पूर्णिमा के दिन स्नान करना शुभ माना गया है. साथ ही तीसरा स्नान 26 फरवरी दिन बुधवार को महाशिवरात्री के दिन भी स्नान करना शुभ माना गया है.
देश के चार प्रमुख तीर्थ स्थल
महाकुंभ का आयोजन देश के 4 पवित्र तीर्थ स्थलों पर होता है. जिसमें प्रयागराज (संगम), उज्जैन (शिप्रा नदी), हरिद्वार(गंगा नदी), नासिक (गोदावरी नदी) शामिल है. इस बार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है.