विज्ञापन

Rajasthan: इतनी शराब पी, कुछ याद ही नहीं... जो रास्ते में आया रौंद दिया; पूछताछ में डंपर ड्राइवर का बड़ा खुलासा

जयपुर के हरमाड़ा में डंपर से कुचलकर 14 लोगों की जान लेने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डंपर चालक ने पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं.

Rajasthan: इतनी शराब पी, कुछ याद ही नहीं... जो रास्ते में आया रौंद दिया; पूछताछ में डंपर ड्राइवर का बड़ा खुलासा
पूछताछ में डंपर ड्राइवर का बड़ा खुलासा

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को हुए डंपर हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. हादसे के बाद सामने आए अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज में जिस तरह 100 की स्पीड में डंपर एक के बाद एक गाड़ियों को रौंदता चला गया, ये सारे रौंगटे खड़े करने वाले थे. जयपुर के हरमाड़ा इलाके की लोहा मंडी रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 10 लोग घायल हैं. पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

ट्रेलर से टकराने के बाद रुका डंपर

जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में धुत डंपर चालक ने कम से कम 17 वाहनों को टक्कर मारी और फिर एक अन्य ट्रेलर से टकराकर रुक गया. आरोपी डंपर चालक भी हादसे में घायल हुआ था. बाद में जब डंपर ट्रेलर से टकराने के बाद रुका तो मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने चालक की पिटाई भी की और पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

आरोपी डंपर चालक  कल्याण सिंह मीणा का पुलिस हिरासत में अस्पताल में इलाज चल रहा था, जैसे ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिली तो हरमाडा थाना पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले ख़ुलासे किए हैं. आरोपी जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा के भभुआ गाँव का रहने वाला है और वह अलंकार कंस्ट्रक्शन के डम्पर को चलाने का में काम करता है. आरोपी चालक अपने गांव से निकला तो रास्ते में उसने चंदवाजी में देशी शराब पी. 

हादसे से पहले दो बार पी शराब

उसके बाद वह भडारना स्थित अलंकार के ऑफ़िस पहुंचा, वहां पर उसने अपने मोटरसाइकिल खड़ी की और डंपर लेकर काम के लिए रवाना हो गया. गाड़ी चलाने से पहले एक बार फिर से आरोपी ने बड़ारना में देशी शराब पी. यानी उसने दो बार शराब पिया. उसके बाद आरोपी जैसे निकला तो दुर्घटना से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले, एक पेट्रोल पंप के बाहर डंपर की टक्कर एक कार से हुई, जिस पर कार चालक ने उसे मारने की धमकी दी, डंपर चालक वहां से तो निकल गया, लेकिन जैसे ही डंपर चालक अगले ट्रैफिक सिग्नल पर रुका तो कार चालक ने डंपर के आगे गाड़ी लगाकर उसे मारने की धमकी दी.

डंपर चालक ने बताया कि इससे वह घबरा गया और वह रॉन्ग साइड पर अपनी गाड़ी लेकर चला गया. ये पूरा घटनाक्रम CCTV फ़ुटेज में भी क़ैद हुआ है. रॉन्ग साइड डंपर चलाने के बाद आरोपी वापस सही लेन में आ गया और उसके बाद उसने 400 मीटर में करीब 17 वाहनों को कुचल दिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ख़ुलासा किया कि उसे कुछ भी याद नहीं उसका पैर बस एक्सीलेटर पर था और वह गाड़ी को चलाता रहा और रास्ते में जो भी आया है, उसको कुचलता रहा.

कार चालक और डंपर मालिक फरार

आरोपी डंपर चालक ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि उसे कुछ भी याद नहीं. पुलिस ने आज आरोपी को गाड़ी में बैठाकर मौक़ा तस्दीक़ करवाई. उधर अलंकार कंस्ट्रक्शन के मालिक रघुवीर सिंह फ़रार बताए जा रहे हैं. पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वहीं कार चालक, जिसका डंपर चालक से झगड़ा हुआ था, पुलिस उसे भी तलाश कर रही है. 

यह भी पढे़ं- 

जयपुर के हरमाडा में डंपर हादसे पर बड़ा एक्शन, ट्रैफिक के 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

जयपुर डंपर हादसे में श्रीमाधोपुर का उजड़ गया परिवार, एक साथ तीन अर्थियां देख चीख पड़ा पूरा गांव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close