Rajasthan News: राजधानी जयपुर के हरमाडा में हुए भीषण हादसे के बाद भजनलाल सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. हरमाडा हादसे को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर हाई लेवल मीटिंग के बाद ट्रैफिक पुलिस के 3 पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है. ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है.
हाईलेवल मीटिंग के बाद एक्शन
दरअसल, हरमाडा में हुए हादसे की गंभीरता को देखते हुए सीएम भजनलाल ने मुख्यमंत्री निवास पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई. जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोक एक्शन प्लान पर चर्चा हुई. साथ ही सीएम ने हरमाडा हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

जिसके बाद अब ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त सुमित मेहरड़ा ने तुरंत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. पुलिस उपायुक्त कार्यालय, यातायात के आदेश के अनुसार, जयपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर राज किरण को निलंबित किया गया है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर (SI) राजपाल सिंह और कॉस्टेबल महेश कुमार को भी निलंबित किया गया है.
हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत
बता दें कि हरमाडा में हुए भीषण हादसे में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि अभी कई गंभीर घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, हाई स्पीड डंपर रोड नंबर 14 से लोहा मंडी पेट्रोल पंप की ओर तेज गति से जा रहा था और रास्ते में आने वाले वाहनों को टक्कर मारता चला गया. बताया जा रहा है कि डंपर ड्राइवर नशे में धुत था और पहले उसने एक कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया.
फिर उसने डंपर को और तेज रफ्तार से चलाया और सड़क पर पैदल चल रहे लोगों और बाइक सवारों को टक्कर मार दी. बाद में दिल्ली-अजमेर नेशनल हाईवे पर एक ट्रेलर ट्रक और एक कार से टकराने के बाद वह रुक गया. यह हादसा इतना भीषण था कि कई वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गए तो कई शव गाड़ियों में फंस गए, जिसे कड़ी मशक्कत से निकालना पड़ा.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान में बढ़ते सड़क हादसे पर एक्शन में सीएम भजनलाल, हाई लेवल मीटिंग में कई बड़े फैसले