राजस्थान में एक के बाद एक लगातार हो सड़क हादसे पर भजनलाल सरकार एक्शन में आ गई है. पहले जोधपुर, फिर जयपुर में हुए हादसे के बाद सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग रखी. सीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग में मुख्य सचिव, DGP, एसीएस होम, JDC, जयपुर कलेक्टर, पुलिस कमिशनर जयपुर और ADG ट्रैफ़िक, महानिदेशक ला एंड आर्डर, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा, विशेष आयुक्त आपरेशन, शासन सचिव परिवहन और नेशनल हाईवे समेत तमाम अधिकारी को बुलाया गया.
दिल्ली से वर्चुअली जुड़े डीजीपी
बैठक में राजस्थान में सड़क सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई. डीजीपी राजीव शर्मा दिल्ली से वर्चुअल रूप से जुड़े. सड़क हादसों की रोकथाम और फील्ड में निगरानी की प्रभावी व्यवस्था को लेकर भी मंथन हुआ. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार किया जाए और जिम्मेदारी तय की जाए.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हो सकता है एक्शन
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप भी तो देश प्रदेश के नागरिक हैं किसी भी सूरत में आम जनता परेशान न हों. इसके लिए कड़े क़दम उठाए. साथ ही बैठक में सीएम ने सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार कर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जयपुर के हरमाडा हादसे के दौरान मौक़े पर मौजूद ट्रैफ़िक पुलिस के ज़िम्मेदार अधिकारी-कर्मी निलंबित हो सकते हैं.
सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश
- अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी समझे
 - हाई स्पीड ड्रंक एंड ड्राइविंग पर कार्रवाई हो
 - ड्राइवर के वायलेशन पर कार्रवाई हो
 - बार बार वायलेशन पर लाइसेंस सस्पेंशन
 - हाईवे के आस पास अतिक्रमण को हटाया जाएगा
 - बचे हुए अवैध कट बंद कराए जाएं
 - ड्राइवरों की आंखों की जांच हो
 - ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्रवाई हो
 - सर्दी के दिनो में कोहरे को देखते हुए रिफ्लेक्टर और सड़क सुधार की तुरंत व्यवस्था सही हो
 - बचे हुए ब्लैक स्पाट को बंद करे
 
सड़क दुर्घटनाओं का सीएम ने तुरंत संज्ञान लिया
इससे पहले भी हुई सड़क दुर्घटनाओं पर सीएम भजनलाल ने तुरंत संज्ञान लिया था और ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए थे. ताकि घायलों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर सड़क हादसे के शिकार हुए घायलों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है. बीते दिनों हुए जैसलमेर बस हादसे में झुलसे लोगों से मिलने के लिए सीएम भजनलाल रात में ही पहुंचे थे.
यह भी पढे़ं-
सड़क पर बिछी लाशें, एक साथ जलती 12 चिताएं... जोधपुर हादसे की विचलित करने वाली तस्वीरें